Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में जेईई-नीट के परीक्षार्थियों के लिए संचालित होंगी विशेष बस सेवाएं

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 30 Aug 2020 10:32 PM (IST)

    जेईई और नीट के परीक्षार्थियों को केंद्रों तक आने-जाने के लिए राज्य सरकार ने विशेष बसें संचालित करने का निर्णय लिया है।

    उत्‍तराखंड में जेईई-नीट के परीक्षार्थियों के लिए संचालित होंगी विशेष बस सेवाएं

    देहरादून,जेएनएन। जेईई और नीट के परीक्षार्थियों को केंद्रों तक आने-जाने के लिए राज्य सरकार ने विशेष बसें संचालित करने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में उत्तराखंड परिवहन निगम ने सभी जिला मुख्यालयों से परीक्षा केंद्रों वाले शहरों के लिए 58 विशेष बसों के संचालन की योजना बनाई है। इनका संचालन सोमवार से होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेईई मेन्स की परीक्षा एक से छह सितंबर के बीच प्रस्तावित है, जबकि नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होनी है। जेईई मेन्स के लिए देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, हल्द्वानी, नैनीताल व पंतनगर में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मेडिकल की सीटों के लिए होने वाली नीट परीक्षा देहरादून, रुड़की व हल्द्वानी में बनाए गए 43 केंद्रों पर होनी है। दोनों परीक्षाओं में 32 हजार से अधिक परीक्षार्थियों के बैठने की संभावना है। 

    दो रोज पहले तक परीक्षार्थियों को लाने और ले जाने के लिए कोई व्यवस्था न किए जाने का मुद्दा दैनिक जागरण ने प्रमुखता से उठाया था। इस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को परीक्षा और परीक्षार्थियों से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में विशेष बसों को संचालित करने का फैसला किया गया। 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अब अन्य राज्यों से प्रवेश पर कोई पाबंदी नहीं, बस इन नियमों पर दें ध्यान

    परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि सभी जिला मुख्यालयों से प्रत्येक केंद्र तक दो से लेकर चार बसों का संचालन किया जाएगा। कोविड की गाइडलाइन का पालन करते हुए इन बसों में कुल क्षमता की आधी सीटों पर ही परीक्षार्थियों को बैठाया जाएगा। रुद्रपुर, भंवाली, अल्मोड़ा, पिथौरागढ, हरिद्वार, कोटद्वार, ग्रामीण, लोहाघाट और ऋषिकेश डिपो इन बसों का संचालन करेगा। परीक्षार्थी इन डिपो के पूछताछ केंद्रों से बसों के संचालन संबंधी भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

    यहां से  चलेंगी दो बसें

    देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चंपावत, बागेश्वर।

    यहां से चलेंगी चार बसें 

    पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल। 

    यह भी पढ़ें: Haridwar Kumbh 2021: अखाड़ों ने दी कुंभ के शाही स्नान बहिष्कार की चेतावनी, महंत नरेंद्र गिरी का भी समर्थन