Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनवादी महिला समिति ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 11 Dec 2019 01:58 PM (IST)

    समाज में महिलाओं के साथ हो रही दुष्कर्म जैसी घटनाओं के विरोध में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने लाल पुल के समीप प्रदर्शन कर केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।

    जनवादी महिला समिति ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। समाज में महिलाओं के साथ हो रही दुष्कर्म जैसी घटनाओं के विरोध में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने लाल पुल के समीप प्रदर्शन कर केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। समिति ने जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदर्शन के दौरान समिति की प्रांतीय उपाध्यक्ष इंदू नौटियाल ने बताया कि महिलाओं के खिलाफ हो रही घटनाओं पर यदि सरकार समय रहते सख्त कानून बनाए तो महिलाओं की आबरू बचाई जा सकती है। इस दौरान सभी महिलाओं ने मोदी सरकार और योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

    प्रदर्शनकारियों ने दुष्कर्म पीडि़ताओं को शीघ्र न्याय और देश में फास्ट्रेक कोर्ट गठन करने की मांग की गई। पुतला दहन के समय दुष्कर्म पीडि़ता युवती भी मौजूद रही। जिसे डेढ़ साल बाद भी न्याय नहीं मिल पाया।  

    पुतला दहन करने वालों में समिति की जिला अध्यक्ष नुरेशा अंसारी, प्रांतीय महामंत्री दमयंती नेगी, प्रदेश कोषाध्यक्ष चंदा ममगाईं, सीमा लिंगवाल, कुसुम रावत, सुरेशी नेगी, शोला उनियाल, कुसुम नौटियाल आदि मौजूद रहे। 

    श्रमिक कार्ड न बनने पर किया प्रदर्शन

    हरबर्टपुर में श्रमिक कार्ड बनाए जाने के लिए खोले गए सेंटर पर अव्यवस्थाओं से नाराज श्रमिकों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने क्षेत्र में अतिरिक्त सेंटर खोले जाने की मांग प्रशासन से की। 

    श्रमिक कार्ड बनाने के लिए हरबर्टपुर के देहरादून रोड पर खोले गए श्रमिक सुविधा केंद्र पर आ रही दिक्कतों से नाराज श्रमिकों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कार्ड बनवाने के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं होने व सेंटर कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यहां सुबह तीन बजे से ही लोग लाइन में लगने को मजबूर हो रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: नर्सिंग अभ्यर्थियों ने प्रशासनिक भवन में जड़ा ताला Dehradun News

    इस कारण खासतौर से महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम कौस्तुभ मिश्र को सौंपे ज्ञापन में श्रमिकों ने एक अतिरिक्त श्रमिक कार्ड सेंटर खोलने की मांग की। इस दौरान योगेश कुमार, कम्मो, किरण बाला, धनप्रकाश, शिलो, मुमताज, ममता, पूनम, गीता देवी, माया देवी, नमिता, रविंद्र, अंकित, संजीदा, नसीमा आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: समानता मंच ने किया आरक्षण अवधि बढ़ाने का विरोध, डीएम को सौंपा ज्ञापन Dehradun News