Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नर्सिंग अभ्यर्थियों ने प्रशासनिक भवन में जड़ा ताला Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 11 Dec 2019 01:40 PM (IST)

    नर्सिंग अभ्यर्थियों के आंदोलन के 36 दिन बाद भी अधिकारी उनकी समस्या का समाधान नहीं तलाश पाए हैं। इससे क्षुब्ध अभ्यर्थियों ने विवि के प्रशासनिक भवन पर ताला जड़ दिया।

    नर्सिंग अभ्यर्थियों ने प्रशासनिक भवन में जड़ा ताला Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड आयुर्वेद विवि में निजाम बदला पर अधिकारियों का मिजाज नहीं बदल रहा है। विवि प्रशासन की कार्यशैली देखिए कि नर्सिंग अभ्यर्थियों के आंदोलन के 36 दिन बाद भी अधिकारी उनकी समस्या का समाधान नहीं तलाश पाए हैं। इससे क्षुब्ध अभ्यर्थियों ने विवि के प्रशासनिक भवन पर ताला जड़ दिया। बाद में तीन दिन में समस्या के समाधान का आश्वासन मिलने पर ताला खोला। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड आयुर्वेद विवि में नर्सिंग भर्ती तीन साल से अटकी हुई है। जिसे लेकर अभ्यर्थी दिन रात विवि परिसर में धरना प्रदर्शन कर रही हैं। उनका कहना है कि विवि प्रबंधन उन्हें लगातार टरका रहा है। झूठे आश्वासन देकर धरना समाप्त करने को कहा जा रहा है। 

    कहा कि पहले सोमवार को नियुक्ति पत्र जारी करने को कहा गया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। जिस पर उन्होंने प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर दी। जिस पर कुलपति डॉ. सुनील जोशी, कुलसचिव डॉ. माधवी गोस्वामी, परिसर निदेशक डॉ. राधावल्लभ सती समेत तमाम अफसरों को बाहर ही खड़ा रहना पड़ा।

    अभ्यर्थियों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। सूचना पर पहुंची हर्रावाला चौकी पुलिस ने अभ्यर्थियों को समझाया, लेकिन वे नहीं मानी। जिस पर पुलिस ने उन्हें मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दे दी। बाद में विवि प्रबंधन से वार्ता एवं तीन दिन में समस्या के समाधान का भरोसा दिए जाने पर अभ्यर्थियों ने ताला खोला। 

    यह भी पढ़ें: समानता मंच ने किया आरक्षण अवधि बढ़ाने का विरोध, डीएम को सौंपा ज्ञापन Dehradun News

    वहीं कुलपति डॉ. सुनील जोशी का कहना है कि नर्सिंग भर्ती का मामला बहुत पुराना है। कुलसचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी उसे देख रही है। पूरी पत्रावलियों की जांच के बाद ही फैसला लिया जाना है। जल्द ही उनकी समस्या सुलझा दी जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में स्मिता कोठियाल, अर्चना, ममता, उपासना, लविका, प्रियंका आदि शामिल रहीं।

    यह भी पढ़ें: गेस्ट हाउस में हरीश रावत और विजय बहुगुणा ने साथ बिताया एक घंटा