पेयजल योजना स्वीकृति की मांगों को लेकर जल संस्थान का पुतला फूंका
पेयजल योजना स्वीकृति की मांगों को लेकर नौ दिन से आंदोलन कर रहे जन कल्याण समिति के सदस्यों ने बुधवार को जल संस्थान का पुतला फूंका।
ऋषिकेश, जेएनएन। आइडीपीएल के समीप कृष्णा नगर कॉलोनी में पेयजल योजना स्वीकृति की मांगों को लेकर नौ दिन से आंदोलन कर रहे जन कल्याण समिति के सदस्यों ने बुधवार को जल संस्थान का पुतला फूंका।
जल संस्थान कार्यालय परिसर में एक जुलाई से स्थानीय नागरिक क्षेत्र के लिए 4.5 करोड़ रुपए की योजना स्वीकृत कराने के साथ इस समस्या के स्थाई हल की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। प्रतिदिन यहां धरना दिया जा रहा है। बुधवार को गुस्साए आंदोलनकारियों ने जल संस्थान चौक पर विभाग का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में समिति के संरक्षक डॉ बीएन तिवारी, प्रेम बहादुर, लक्ष्मी देवी, सूरज कुमार, रामकेवल, महेश मौर्य, योगेंद्र सैनी, गुलाब वर्मा आदि शामिल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।