Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच: पहली पारी में 172 रनों पर सिमटी आयरलैंड

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 15 Mar 2019 11:02 PM (IST)

    अफगानिस्तान-आयरलैंड के बीच शुरू हुए टेस्ट मैच में पहले दिन आयरलैंड की टीम पहली पारी में 172 रनों पर सिमट गई। अफगानिस्तान ने दिन का खेल खत्म होने तक 90 रन बना लिए।

    अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच: पहली पारी में 172 रनों पर सिमटी आयरलैंड

    देहरादून, जेएनएन। अफगानिस्तान-आयरलैंड के बीच शुरू हुए एकमात्र टेस्ट मैच में पहले दिन आयरलैंड की टीम पहली पारी में 172 रनों पर सिमट गई। इसके बाद अफगानिस्तान ने दिन का खेल खत्म होने तक 31 ओवर खेलते हुए दो विकेट गंवाकर 90 रन बना लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच शुरू हुआ। आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलने उतरी आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग व कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने टीम को तेज शुरुआत तो दिलाई, लेकिन ज्यादा लंबी साझेदारी नहीं बना सके।

    8.4 ओवर में टीम के 37 रनों के योग पर पॉल स्टर्लिंग (26) रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद टीम ने अपनी लय गंवा दी। 9.4 ओवर में कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड (09) रनों पर नबी की गेंद पर विकेट के सामने आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी को आए एंड्रयू बलबिरने (04) पर पवेलियन लौटे। इसके बाद जेम्स मक्कुल्लम (04), केविन ओब्रायन (12), एस पॉइंटर (00) व एस थॉम्पसन (03) पवेलियन लौटे। 39.1 ओवर में टीम ने मात्र 85 रनों पर अपने नौ विकेट गंवा दिए।

     इसके बाद जॉर्ज डॉकरेल व टिम मुर्तघ ने सधी बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला। दोनों ने दसवें विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी बनाते हुए 59.6 ओवर में टीम को 172 रनों तक पहुंचाया। जॉर्ज डॉकरेल ने (39) व टिम मुर्तघ ने नाबाद (54) रनों की पारी खेली। टिम मुर्तघ ने टेस्ट कैरियर में अपना पहला अद्र्धशतक लगाया। 

    अफगानिस्तान के लिए अहमदजाई व नबी ने तीन-तीन व राशिद और वकार ने दो-दो विकेट चटकाए। पहले दिन पारी की शुरुआत करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को पहला झटका इशनुल्लाह (07) के रूप में लगा। इसके बाद मो. शहजाद व रहमत ने पारी को संभाला। 20.5 ओवर में टीम के 68 रनों के योग पर मो. शहजाद (40) पवेलियन लौटे। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक रहमत (22) व शहिदी (13) रन बनाकर क्रीज पर टिके थे। आयरलैंड के लिए जेम्स कॉमरोन ने दोनों विकेट चटकाए।

    दून के मैदान पर पहली बार हो रहा टेस्ट मैच

    देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट खेला जा रहा है। जिस प्रकार अफगानिस्तान-आयरलैंड पहली बार टेस्ट में आमने-सामने हैं उसी तरह स्टेडियम पर भी पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इससे पहले स्टेडियम में छह अंतरराष्ट्रीय टी-20 व पांच वन-डे मैच खेले जा चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच टेस्ट मैच में होगी ग्रीन टॉप विकेट

    यह भी पढ़ें: 72वीं जिला क्रिकेट लीग: यूथ क्रिकेट क्लब दून क्रिकेट एकेडमी रही विजेता

    यह भी पढ़ें: लीग में देहरा कंबाइंड ने राव एकेडमी को 54 रन से हराया