Dehradun: आटोमेटिक पिस्टल, बंदूक व कारतूसों के साथ तस्कर गिरफ्तार, नाभा जेल ब्रेक से है कनेक्शन
देहरादून में एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय तस्कर मोहम्मद आसिम को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चार ऑटोमेटिक पिस्टल, एक ब ...और पढ़ें
-1765017009029.webp)
आटोमेटिक पिस्टल एक बंदूक व 40 कारतूस के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार।
जागरण संवाददाता, देहरादून: एसटीएफ उत्तराखंड व ऊधम सिंह नगर पुलिस ने ज्वाइंट आपरेशन चलाते हुए चार आटोमेटिक पिस्टल, एक बंदूक व 40 कारतूस के साथ एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए तस्कर की पहचान मोहम्मद आसिम निवासी ग्राम धनसारा थाना बाजपुर जिला ऊधम सिंह नगर के रूप में हुई है।
आरोपित के संबंध वर्ष 2016 में पंजाब में नया जेल ब्रेक कांड से हैं, जिसमें आरोपित ने नाभा जेल ब्रेक के कुख्यात गैंगस्टरों को कारतूस उपलब्ध कराए थे, जिनका प्रयोग जेल ब्रेक में हुआ था।
आरोपित उस मामले में छह साल पटियाला जेल में बंद रहा तथा एनआइए ने वर्ष 2023 में उसकी ऊधम सिंह नगर स्थित गन हाउस में रेड की थी।
एनआइए की टीम दोनों भाइयों को पड़कर पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। मौजूदा समय मे मोहम्मद आसिम अपने भाई की गन हाउस की आड़ में तस्करी कर रहा था।
यह भी पढ़ें- जालौन में थाना प्रभारी ने सर्विस पिस्टल से सिर में गोली मारकर जान दी, जांच में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें- सार्वजनिक स्थल पर पिस्टल लहराना पड़ा महंगा, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद युवक गिरफ्तार

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।