Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास अंदाज में मनाया जाएगा इंटर कॉलेज की हीरक जयंती समारोह

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 26 Sep 2017 08:48 PM (IST)

    श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने 23 से 25 दिसंबर तक भव्‍य समारोह मनाया जाएगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    खास अंदाज में मनाया जाएगा इंटर कॉलेज की हीरक जयंती समारोह

    ऋषिकेश, [जेएनएन]: तीर्थनगरी के प्रमुख श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। इस विद्यालय से पढ़कर समाज में मुकाम हासिल करने वाले तमाम पुरातन छात्र हीरक जयंती समारोह को यादगार बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। 23 से 25 दिसंबर तक चलने वाले समारोह में विद्यालय के पुरातन छात्र उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशेष रूप से आमंत्रित किए जा रहे हैं। कई दृष्टिकोण से यह समारोह खास अंदाज में मनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के हीरक जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर पुरातन छात्रों की बैठक विद्यालय कार्यालय में बुलाई गई। प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। इस दौरान पुरातन छात्र समिति का गठन करते हुए पर्यटन व्यवसायी बचन पोखरियाल को समिति का अध्यक्ष व स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. विजय धस्माना को सचिव बनाया गया।

    पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने कहा कि इस समारोह में विद्यालय के अधिक से अधिक पुरातन छात्रों को जोड़ा जाएगा। जिसके लिए अलग-अलग समितियां बनाते हुए व्यापक तैयारियों के लिए दायित्व सौंपे जाएंगे। 23, 24 व 25 दिसंबर को आयोजित समारोह में विद्यालय के पुरातन छात्र उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

    समारोह में राज्यपाल डॉ. केके पॉल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी आमंत्रित किया जाएगा। डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि पुरातन छात्रों के पास विद्यालय संबंधी कोई भी यादगार फोटो है तो वह विद्यालय को उपलब्ध कराए। यादगार फोटो की प्रदर्शनी भी यहां लगाई जाएगी। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने वाले पुरातन छात्रों का शिलापट्ट भी समारोह में तैयार होगा। समारोह में कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा। 

    भरत मंदिर विद्यालय द्वारा सप्ताह भर तक क्रीड़ा, सांस्कृतिक व अन्य प्रतियोगितात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। छात्र समिति स्मारिका का भी प्रकाशन करेगी। पुरातन छात्रों की अगली बैठक चार अक्टूबर को बुलाई गई है। जिसमें समितियों का गठन होगा। बैठक में पुरातन छात्र पूर्व पालिकाध्यक्ष विरेंद्र शर्मा, पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, दिनेश अग्रवाल, चंद्रशेखर जैन, अशोक रस्तोगी, चंद्रशेखर शर्मा, हरीश तिवारी, गोविंद सिंह रावत आदि उपस्थित थे।

     

     यह भी पढ़ें: एमकेपी छात्रसंघ चुनाव: एनएसयूआर्इ ने किया क्लीन स्वीप

    यह भी पढ़ें: डीबीएस में मिली जीत से एबीवीपी को संजीवनी, योगेश घाघट बने अध्यक्ष