Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Military Academy: भारतीय सेना को मिले 491 युवा सैन्य अफसर, थल सेनाध्यक्ष ने ली परेड की सलामी

    By SUKANT MAMGAINEdited By: Sunil Negi
    Updated: Sat, 13 Dec 2025 11:03 AM (IST)

    देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) से 491 युवा अफसर पास आउट हुए हैं, जो देश की सेवा करेंगे। परेड में 14 मित्र देशों के 34 अफसर भी शामिल हुए। अ ...और पढ़ें

    Hero Image

    देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड।

    सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने परेड का निरीक्षण किया।

    IMA में पासिंग आउट परेड शुरू।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: भारतीय थल सेना को देश की सरहद की रक्षा के लिए 491 युवा अफसर मिल गए हैं।

    शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) से पास आउट हुए इन जाबांज अफसरों ने देश की आन, बान और शान की रक्षा के लिए अपने समर्पण का जज्बा दिखाया।

    इस अवसर पर 14 मित्र देशों के 34 अफसर भी पास आउट हुए, जो अपने-अपने देशों की सेनाओं में सेवा देंगे।

    आइएमए की ऐतिहासिक चेटवुड बिल्डिंग के सामने सुबह 8:57 बजे मार्कर्स काल के साथ परेड शुरू हुई। सुबह 8 बजकर 57 मिनट पर मार्कर्स काल के साथ परेड का आगाज हुआ।

    Cadet

    कंपनी सार्जेंट मेजर आदित्य कुमार रवि, स्पर्श सिंह देवड़ी, एच. नरेश कुमार पटेल, अरुणदीप देव, सागर कुंडू और हरलेख ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी-अपनी निर्धारित जगह ली।

    प्रातः 9 बजकर 2 मिनट पर एडवांस काल के साथ छाती ताने, देश के भावी कर्णधार असीम हिम्मत और हौसले के साथ निष्कल द्विवेदी की अगुआई में कदमताल करते ड्रिल स्क्वायर पर पहुंचे।

    इसके उपरांत परेड कमांडर अंकित चौधरी ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी जगह ली। कैडेट्स ने शानदार मार्चपास्ट से दर्शक दीर्घा में बैठे हर शख्स को मंत्रमुग्ध किया।

    upender dwivedi

    इधर, युवा सैन्य अधिकारी अंतिम पग भर रहे थे, तो आसमान से हेलीकाप्टरों के जरिए उन पर पुष्प वर्षा हो रही थी। परेड के बाद निजाम पवेलियन में आयोजित पीपिंग व ओथ सेरेमनी में भाग लेने के बाद सभी जेंटलमैन कैडेट सेना में अफसर बन गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान आइएमए कमांडेंट ले जनरल नागेंद्र सिंह, मेजर जनरल आलोक नरेश सहित बड़ी संख्या में सेवारत व सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी, कैडेट्स के अभिभावक व कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

    sword of honor (1)

    पुरस्कार विजेताओं की सूची

    • स्वार्ड आफ आनर और गोल्ड मेडल: निष्कल द्विवेदी (मध्य प्रदेश)
    • सिल्वर मेडल: बादल यादव (हरियाणा)
    • ब्रान्ज मेडल: कमलजीत सिंह (हरियाणा)
    • सिल्वर मेडल (टेक्निकल एंट्री स्कीम): अभिनव मेहरोत्रा (दिल्ली)
    • सिल्वर मेडल (टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स): जाधव सुजीत संपत (महाराष्ट्र)
    • सिल्वर मेडल (स्पेशल कमीशन ऑफिसर्स): सुनील कुमार क्षेत्री (नेपाल)
    • सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट: मोहम्मद सफ़ीन अशरफ (बांग्लादेश)
    • चीफ आफ आर्मी स्टाफ बैनर: इम्फाल कंपनी

    यह भी पढ़ें- Indian Military Academy की पासिंग आउट परेड आज, भारतीय सेना को मिलेंगे 491 युवा सैन्य अधिकारी

    यह भी पढ़ें- Dehradun: भारतीय सैन्य अकादमी में 13 दिसंबर को होगी पासिंग आउट परेड, देश को मिलेंगे युवा सैन्य अफसर