Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोमांचक क्रिकेट मैच में इनकम टैक्स दो रन से जीती

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jan 2018 11:01 PM (IST)

    जिला क्रिकेट लीग के बी डिविजन में रोमांचक मुकाबले में इंनकम टैक्स की टीम ने दो रन से जीत दर्ज की। अन्य मैच को एसएसबी की टीम ने जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।

    रोमांचक क्रिकेट मैच में इनकम टैक्स दो रन से जीती

    देहरादून, [जेएनएन]: डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित 71वीं जिला क्रिकेट लीग के बी डिविजन में इनकम टैक्स ने रोमांचक मुकाबले में दो रन से जीत हासिल की। एक अन्य मैच में एसएसबी ने माइटी क्रिकेट ऐकेडमी को सात विकेट से हराया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में इनकम टैक्स और सेन क्रिकेट ऐकेडमी का मैच हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इनकम टैक्स की टीम ने 32.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 107 रनों का स्कोर खड़ा किया। लोकेश नौटियाल ने सर्वाधिक 22, गोवर्धन शर्मा ने 15, विशाल शर्मा ने 13, एमएस तोमर ने 11 रन बनाये। 

    सेन क्रिकेट ऐकेडमी की ओर से संजय कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 31 रन दिये, जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल रहा और पांच विकेट भी झटके। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सेन क्रिकेट ऐकेडमी की टीम 28.1 ओवर में 105 रन ही बना सकी और महज दो रन से मैच हार गई। 

    अंकित धीमान ने 24, मधुर मैसन ने 16, आशीष कुमार ने 14 रन का योगदान दिया। इनकम टैक्स के लिये लोकेश नौटियाल ने तीन और अमित कुमार ने दो विकेट लिये। 

    उधर, रेंजर्स ग्राउंड में माइटी क्रिकेट ऐकेडमी और एसएसबी के बीच मैच खेला गया। माइटी क्रिकेट ऐकेडमी की टीम के खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और पूरी टीम 21.4 ओवर में 104 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। सुनील त्रिपाठी ने 17, साहिल रावत ने नाबाद 15 रन बनाकर दहाई का अंक पार किया। 

    एसएसबी की ओर से शिवम सिंह तीन विकेट लेने में सफल रहे। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एसएसबी की टीम ने 23 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल की। एसएसबी के लिए दीपांशु गुसांईं 38 और अरुण नेगी ने नाबाद 29 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

    यह भी पढ़ें: रुड़की को हराकर देहरादून बना क्रिकेट का विजेता 

    यह भी पढ़ें: अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी ने राइजिंग स्टार को हराया

    यह भी पढ़ें: हरीश कोरंगा ने पांच हजार मीटर दौड़ में जीता सोना, मिलेगी प्रोन्नति