Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी ने राइजिंग स्टार को हराया

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 01 Jan 2018 08:55 PM (IST)

    जिला क्रिकेट लीग ए डिविजन में अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी ने राइजिंग स्टार को पांच विकेट से शिकस्त दी। वहीं, बी डिविजन में स्वर क्लब ने दून फैंटम को सात विकेट से हराया।

    Hero Image
    अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी ने राइजिंग स्टार को हराया

    देहरादून, [जेएनएन]: डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित 71वीं जिला क्रिकेट लीग ए डिविजन में अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी ने राइजिंग स्टार को पांच विकेट से शिकस्त दी। वहीं, बी डिविजन में स्वर क्लब ने दून फैंटम को सात विकेट से हराया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेंजर्स ग्राउंड में चल रही प्रतियोगिता में अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी व राइजिंग स्टार के बीच मैच खेला गया। राइजिंग स्टार ने टॉस जीतकर पहले  बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम के तीन बल्लेबाज 44 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। सागर सिंह 25, राजेंद्र सिंह 67, आशीष रावत 28 व प्रताप कंडारी के 14 रन की बदौलत टीम सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर सकी। 

    राइजिंग स्टार ने 39 ओवर में सभी विकेट खोकर 170 रन बनाए। जबकि अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी के लिए प्रदीप ने तीन, गौरव जोशी व वैभव भट्ट ने दो-दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी के सलामी बल्लेबाज प्रियांशु खंडूड़ी नौ व आर्य सेठी 12 रन बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गये। 

    दूसरे क्रम के बल्लेबाज वैभव भट्ट 33, तुषार सकलानी 37, एकलव्य गुप्ता (नाबाद 21) व डेनियल खान (नाबाद 37) ने टीम को 29.3 ओवर में पांच विकेट शेष रहते हुए टीम को जीत दिलाई। जबकि राइजिंग स्टार के लिए नरेंद्र व सागर सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए। 

    उधर, तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में स्वर क्लब व दून फैंटम के बीच मैच खेला गया। दून फैंटम ने पहले खेलते हुए तारेश शर्मा 41, निलय कुकरेती 17, नवल बाली 10 व अभिलाष शर्मा नाबाद 10 की बदौलत 146 रन बनाए। जबकि स्वर क्लब के लिए बिजेंद्र कुमार ने तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्वर क्लब की टीम ने मोहन सिंह 48, गोविंद प्रसाद 22 व दीपक खर्कवाल नाबाद 32 की मदद से निर्धारित लक्ष्य को 15 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

    यह भी पढ़ें: हरीश कोरंगा ने पांच हजार मीटर दौड़ में जीता सोना, मिलेगी प्रोन्नति 

    यह भी पढ़ें: देहरा इलेवन, गढ़वाल ब्वॉयज और सिटी यंग्स ने जीते फुटबाल मैच

    यह भी पढ़ें: द्रोणा इलेवन की जीत में विनय का दमदार प्रदर्शन