Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द्रोणा इलेवन की जीत में विनय का दमदार प्रदर्शन

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 29 Dec 2017 09:00 PM (IST)

    1वीं जिला क्रिकेट लीग बी डिविजन में द्रोणा इलेवन और दून टाइगर ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।

    द्रोणा इलेवन की जीत में विनय का दमदार प्रदर्शन

    देहरादून, [जेएनएन]: डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित 71वीं जिला क्रिकेट लीग बी डिविजन में द्रोणा इलेवन ने विनय असवाल के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत एसएसबी क्लब को 191 रन से पराजित किया। दूसरे मैच में दून टाइगर ने शिवशक्ति क्लब को आठ विकेट से हराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेंजर्स ग्राउंड में द्रोणा इलेवन व एसएसबी क्लब के बीच मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी द्रोणा इलेवन के दो विकेट महज पांच के स्कोर पर गिर गए। हिमांशु नेगी (24) व सागर सजवाण (30) ने टीम को संभाला। मध्यक्रम में सौरभ मेहरा ने अर्द्धशतक (66) व विनय असवाल ने शतक (106) लगाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। द्रोणा इलेलवन ने निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट खोकर 305 रन बनाए। 

    एसएसबी क्लब के अंकित कुमार व दीपांशु गुसाईं ने तीन-तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएसबी क्लब की टीम 22.5 ओवर में 114 रन पर सिमट गई। विकास कुमार (15), धीरज गुप्ता (14), दीपांशु गुसाईं (32) व अविनाश कुमार (14) ने सर्वाधिक योगदान दिया। द्रोणा इलेवन के लिए विनय असवाल ने चार विकेट झटके।

    उधर, तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में शिव शक्ति क्लब व दून टाइगर के बीच मैच खेला गया। शिव शक्ति क्लब ने पहले खेलते हुए अशोक राणा (82) व अनय क्षेत्री (52) के अर्द्धशतक, आशीष जोशी (27) की बदौलत निर्धारित 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 233 रन बनाए। दून टाइगर के लिए राजीव श्रीवास्तव ने चार विकेट लिए। 

    जवाब में दून टाइगर ने अभय पांडे के नाबाद शतक (100), विजय सिंह (48), सागर (41) व अंशुल धीमान (नाबाद 17) की मदद से निर्धारित लक्ष्य को 25.1 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

    यह भी पढ़ें: भारत में किस्मत और खुद के दम पर तैयार होते हैं खिलाड़ी: पूनिया

    यह भी पढ़ें: ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पंजाब का दबदबा

    यह भी पढ़ें: कैंट ब्ल्यू, सुंदरवाला ब्वॉयज और विजय कैंट अगले दौर में