Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में पेशानी पर बल डाल रहा दावानल, तीन दिन में 41 घटनाएं

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 04 May 2019 08:19 PM (IST)

    उत्तराखंड में जंगलों की आग अब पेशानी पर बल डालने लगी है। बीते तीन दिनों के भीतर ही आग की 41 घटनाएं सामने आईं। वहीं इस फायर सीजन में कुल 129 घटनाएंं घटित हो चुकी हैं।

    उत्तराखंड में पेशानी पर बल डाल रहा दावानल, तीन दिन में 41 घटनाएं

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। उत्तराखंड में जंगलों की आग अब पेशानी पर बल डालने लगी है। बीते तीन दिनों के भीतर ही आग की 41 घटनाएं सामने आईं। इसके साथ ही इस फायर सीजन में राज्य में जंगल की आग की घटनाओं की संख्या 129 पहुंच चुकी है, जिनमें 183 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही नहीं, नैनीताल डिवीजन में आग बुझाते वक्त मधुमक्खियों के हमले में चार वनकर्मी भी घायल हुए हैं। ऐसे में अब महकमे की निगाहें इंद्रदेव पर टिक गई हैं कि वे कब मेहरबान हों और जंगल आग से महफूज रह सकें। 

    राज्य में इस मर्तबा मौसम के साथ देने से जंगल में आग की घटनाएं नाममात्र को ही दिख रही थीं। अलबत्ता, पिछले एक पखवाडे में पारे की उछाल के साथ ही जंगल भी धधकने लगे। इस बीच तमाम स्थानों पर चले तूफान ने उन क्षेत्रों में विकट स्थिति पैदा कर दी, जहां आग लगी थी। 

    अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि एक से तीन मई के भीतर राज्यभर में 41 स्थानों पर जंगल धधक उठे। इससे पहले तक आग की घटनाओं की संख्या 88 थी। अब कुल 129 घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे में विभाग को चिंता सालने लगी है कि यदि आग ऐसे ही भड़कती रही तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं। 

    हालांकि, नोडल अधिकारी वनाग्नि प्रमोद कुमार सिंह के मुताबिक विभाग की ओर से सभी जगह तैयारियां पूरी हैं। जहां भी आग की घटना सामने आ रही है, वहां कर्मचारी तुरंत इसे बुझाने में जुट रहे हैं। जगह-जगह स्थानीय लोगों का सहयोग भी मिल रहा है। 

    पिछले पांच वर्षों में दावानल 

    वर्ष-----------------प्रभावित क्षेत्र---------क्षति 

    2018-----------------4480.04-------86.05 

    2017-----------------1244.64------18.34 

    2016-----------------4437.75------46.502 

    2015-----------------701.61---------7.943 

    2014-----------------930.33---------4.39 

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में जंगल की आग से अब तक 55 हजार रुपये की क्षति

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में दावानल को लेकर वन विभाग अलर्ट, फिलहाल राहत

    यह भी पढ़ें: विकासनगर में आग लगने से 40 बीघा गेहूं की फसल हुई खाक

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप