Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में जंगल की आग से अब तक 55 हजार रुपये की क्षति

    उत्‍तराखंड में 15 फरवरी को फायर सीजन शुरू होने से अब तक वन क्षेत्रों में आग की 37 घटनाएं हुई जिनमें 55212 रुपये की क्षति आंकी गई है।

    By Edited By: Updated: Sat, 27 Apr 2019 08:13 PM (IST)
    उत्‍तराखंड में जंगल की आग से अब तक 55 हजार रुपये की क्षति

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। उत्तराखंड में मौसम के साथ देने से इस मर्तबा वन महकमा कुछ सुकून में है। 15 फरवरी को फायर सीजन शुरू होने से अब तक वन क्षेत्रों में आग की 37 घटनाएं हुई, जिनमें 55212 रुपये की क्षति आंकी गई है। अलबत्ता, छह मवेशियों को भी आग में जान गंवानी पड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले वर्षों तक फायर सीजन में इन दिनों जंगल लगातार सुलगते थे, मगर इस बार नियमित अंतराल में हो रही बारिश और बर्फबारी ने जंगलों की आग के लिहाज से काफी राहत दी है। विभागीय आंकड़ों पर ही गौर करें तो राज्य में वनों में आग की 37 घटनाएं हुई हैं। इनमें गढ़वाल क्षेत्र की 20, कुमाऊं की 16 और वन्यजीव परिरक्षण क्षेत्र की एक घटना शामिल हैं। आग से वन क्षेत्रों में 43.775 हेक्टेयर वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचा। कुमाऊं क्षेत्र में करीब आधा हेक्टेयर प्लांटेशन भी आग की चपेट में आया। राज्य में अब तक 55212 रुपये   की क्षति आंकी गई है। बताया गया कि गढ़वाल क्षेत्र में जंगल की आग की चपेट में आकर छह मवेशी भी मरे।

    जंगल की आग

    • क्षेत्र------------------------प्रभावित क्षेत्र--------क्षति
    • गढ़वाल---------------------21.9---------------23150
    • कुमाऊं----------------------20.875------------32062.5
    • वन्यजीव परिरक्षण-------1.0------------------00

    (नोट: क्षेत्र हेक्टेयर और क्षति रुपये में)

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में दावानल को लेकर वन विभाग अलर्ट, फिलहाल राहत

    यह भी पढ़ें: विकासनगर में आग लगने से 40 बीघा गेहूं की फसल हुई खाक