Khel Mahakumbh: कबड्डी के बालक वर्ग में कालसी बालिका वर्ग में विकासनगर जीता
Khel Mahakumbh पवेलियन ग्राउंड में आयोजित खेल महाकुंभ में शनिवार को विकासखंड कालसी की टीम ने विकासनगर को 21-11 से हराकर कबड्डी अंडर-21 बालक वर्ग का खिताब अपने नाम किया। वहीं अंडर-14 बालिका वर्ग में विकासनगर की टीम ने बाजी मारी। विजेता टीम को मेडल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

जागरण संवाददाता देहरादून : Khel Mahakumbh पवेलियन ग्राउंड में आयोजित खेल महाकुंभ में शनिवार को विकासखंड कालसी की टीम ने विकासनगर को 21-11 से हराकर कबड्डी अंडर-21 बालक वर्ग का खिताब अपने नाम किया। वहीं अंडर-14 बालिका वर्ग में विकासनगर की टीम ने बाजी मारी। विजेता टीम को मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कबड्डी अंडर-21 बालक वर्ग में पहला मैच सहसपुर और चकराता के बीच खेला गया। इसमें सहसपुर ने 20-44 से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में डोईवाला ने रायपुर को 34-11 से हराया। तीसरा मैच कालसी और सहसपुर के बीच खेला गया। इसमें कालसी ने 30-11 से जीत दर्ज की। तीसरे स्थान के लिए सहसपुर और डोईवाला के मध्य खेले गए मैच में डोईवाला 24-18 से विजयी रही।
वहीं अंडर-14 बालिका वर्ग में पहला मैच विकासखंड रायपुर और सहसपुर के बीच खेला गया। सहसपुर ने 16-14 से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में विकासनगर ने डोईवाला की टीम को 35-04 से मात दी। पहला सेमीफाइनल मैच सहसपुर और कालसी के बीच खेला गया। कालसी ने 20-08 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल मैच में विकासनगर ने चकराता को 23-22 से हराया। खिताबी मुकाबले में विकासनगर ने कालसी को 23-14 से हराया। तीसरे स्थान के लिए चकराता और विकासनगर के मध्य खेले गए मैच में विकासनगर को 23-14 जीत मिली। इस अवसर पर शिक्षा विभाग से रवि रावत, अजय नैथानी, अरविंद सुयाल, पूजा, दीपमाला लिंगवाल, ज्योत्सना रावत, रेनू शर्मा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- दून में खेले जाएंगे विजय मर्चेंट ट्राफी के मुकाबले, पढ़िए खेल जगत की कुछ और खबरें
ध्रुव बेदी के सितार वादन से छात्र हुए मंत्रमुग्ध
स्पिक मैके की ओर से एमकेपी पीजी कालेज और विभिन्न सामाजिक संगठन कार्यालयों में शास्त्रीय कार्यक्रम आयोजित किए गए।
शनिवार को एमकेपी पीजी कालेज में ध्रुव बेदी ने भजनों के साथ राग भटियार, राग खमज का सितार वादन प्रस्तुत किया, जिसे देख छात्र मंत्रमुग्ध हुए। इससे पहले ध्रुव बेदी पुरकुल यूथ डेवलपमेंट सोसायटी और नेशनल इंस्टीट्यूट फार द एम्पावरमेंट आफ पर्संस विद विजुअल डिसएबिलिटीज के कार्यालय में भी प्रस्तुति दी। धु्रव बेदी वर्तमान में उस्ताद पंडित बुद्धादित्य मुखर्जी से प्रशिक्षण ले रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।