Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून में खेले जाएंगे विजय मर्चेंट ट्राफी के मुकाबले, पढ़िए खेल जगत की कुछ और खबरें

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sat, 13 Nov 2021 12:45 PM (IST)

    विजय मर्चेंट ट्राफी के ग्रुप बी के मुकाबले नौ से 22 जनवरी के बीच देहरादून में खेले जाएंगे। क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि बीसीसीआइ ने विजय मर्चेंट ट्राफी के लिए फिक्चर जारी कर दिया है।

    Hero Image
    दून में खेले जाएंगे विजय मर्चेंट ट्राफी के मुकाबले, पढ़िए खेल जगत की कुछ और खबरें।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। बीसीसीआइ के घरेलू सत्र में विजय मर्चेंट ट्राफी के ग्रुप बी के मुकाबले नौ से 22 जनवरी के बीच देहरादून में खेले जाएंगे। क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि बीसीसीआइ ने विजय मर्चेंट ट्राफी के लिए फिक्चर जारी कर दिया है। इसमें ग्रुप बी के लीग मैच कराने का जिम्मा सीएयू को मिला है। लीग मैच नौ जनवरी से 22 जनवरी 2022 के बीच होने हैं। इसके लिए तीन जनवरी को टीमें देहरादून पहुंच जाएंगी। छह जनवरी तक खिलाड़ी क्वारंटाइन रहेंगे। सात व आठ जनवरी को अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे और नौ जनवरी से लीग मैच शुरू होंगे। इस सत्र में उत्तराखंड इससे पहले महिला सीनियर वनडे ट्राफी के लीग मैच की मेजबानी कर चुका है। विजय मर्चेंट ट्राफी के ग्रुप बी में पुडुचेरी, उत्तराखंड, मिजोरम, बिहार और चंडीगढ़ की टीम शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वालीबाल टीम चयन ट्रायल 17 को

    राज्य स्तरीय यूथ वालीबाल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए देहरादून जिले की टीम का चयन 17 नवंबर को ट्रायल के माध्यम से परेड ग्राउंड स्थित वालीबाल कोर्ट में किया जाएगा। शुकवार को जिला वालीबाल संघ के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिला वालीबाल एसोसिएशन के सचिव अजय उनियाल ने कहा कि 26 से 28 नवंबर तक देहरादून में राज्य स्तरीय यूथ वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रतिभाग करने के लिए देहरादून जिले की यूथ टीम का चयन किया जाना है। टीम चयन के लिए ट्रायल 17 नवंबर को परेड ग्राउंड स्थित वालीबाल कोर्ट पर दोपहर तीन बजे से आयोजित होंगे। इच्छुक खिलाड़ी अपने आधार कार्ड के साथ ट्रायल स्थल पर पहुंच सकते हैं।

    टीम इवेंट में सीइए व नेपको ने कब्जाई ट्राफी

    24वीं अंतर केंद्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रमों की पांच दिवसीय कैरम प्रतियोगिता के टीम इवेंट के पुरुष वर्ग में केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीइए) और महिला वर्ग में नार्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन लिमिटेड (नेपको) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

    टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआइएल) ऋषिकेश में आठ नवंबर से पांच दिवसीय कैरम प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में विद्युत मंत्रालय (एमओपी) सहित कुल 11 पुरुष टीमें तथा नौ महिला टीमों ने प्रतिभाग किया। कैरम प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के टीम इवेंट्स के फाइनल मुकाबले में टीम सीइए ने टीम पोसको को हराकर ट्राफी कब्जाई। वहीं महिला वर्ग में टीम नेपको ने टीम एनएचपीसी को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

    पुरुष वर्ग के डबल्स में टीम पोसको ने टीम सीइए को हराकर खिताबी जीत दर्ज की, जबकि महिला डबल्स में टीम पीजीसीआइएल ने टीम एनएचपीसी को हराकर ट्राफी कब्जाई। वहीं, पुरुष सिंगल्स में एमओपी के एमपी चमोली ने नेपको के डी सैकिया को हराकर विजयी हासिल की, जबकि महिला वर्ग में एजेवीएनएल की चम्पा बक्शी ने पीएफसी की सुद्धा विज को कराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अधिशासी निदेशक (टिहरी कांप्लेक्स) यूके सक्सेना ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर टीएचडीसी के महाप्रबंधक (मासं) वीर सिंह, वरिष्ठ अधिकारी महक शर्मा आदि उपस्थित थे।

    यह भी पढें- खेल महाकुंभ : विकासखंड कालसी बालक अंडर-14 वर्ग के फाइनल में