Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पत्नी को साथ न भेजने पर दामाद ने ससुर की बाइक पर लगाई आग, असलहा लहराते हुए कई राउंड की फायरिंग

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 30 Sep 2021 08:37 PM (IST)

    पत्नी को साथ नहीं भेजे जाने से नाराज़ पति अपने दोस्तों के साथ ससुराल आकर हंगामा कर दिया। इस दौरान घर पर खड़ी बाइक को आग लगाई और कई राउंड फायर किए। घटना विकासनगर के अजीतनगर में सुबह तीन बजे की है।

    Hero Image
    पत्नी को साथ नहीं भेजे जाने से नाराज़ पति अपने दोस्तों के साथ ससुराल आकर हंगामा कर दिया।

    संवाद सहयोगी, विकासनगर (देहरादून)। पत्नी को साथ नहीं भेजने से नाराज दामाद ने ससुरालियों के घर धावा बोल दिया। पहले तो उसने ससुर के घर में खड़ी बाइक में आग लगा दी, वहीं मकान के बाहर असलहा लहराते हुए कई राउंड फायरिंग की। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है। दामाद की हरकत से डरे-सहमे ससुराल पक्ष ने थाना पुलिस में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपित युवक और उसके भाई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकासनगर के बाबूगढ़ स्थित अजीतनगर बस्ती में जामतूदास अपने परिवार के साथ रहते हैं। गुरुवार रात को उनके घर आए दामाद और उसके भाई ने जमकर हंगामा काटा। आरोपित ने गेट के बाहर खड़ी ससुर की मोटर बाइक पर तेल डालकर आग लगा दी। बाइक में लगी आग से घर में धुंआ फैला तो परिवार में अफरा-तफरी मच गई। ससुराल पक्ष का आरोप है कि दामाद और उसके भाई ने हमला करने की नीयत से घर के बाहर कई राउंड फायरिंग भी की। आरोपित दामाद की इस हरकत से डरे-सहमे ससुराल पक्ष ने पुलिस से शिकायत कर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। ससुराल पक्ष ने बताया कि पूर्व में भी आरोपित दामाद के विरुद्ध पुलिस में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

    आरोपित दामाद आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है। उधर, पीड़ि‍त ससुराल पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित सुंदर पाल और उसके भाई कुलदीप पुत्र करण सिंह निवासी शीतलगढ़-शामली के विरुद्ध विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2009 में जामतूदास की पुत्री का विवाह सुंदरलाल निवासी शामली के साथ हुआ था।

    यह भी पढ़ें- Dehradun Crime News: बुजुर्ग से 30 लाख रुपये ठगने वाले दो आरोपित दिल्ली से गिरफ्तार

    शादी के कुछ समय बाद से वह आए दिन पत्नी से मारपीट करता रहता था। जिसके चलते उसकी पत्नी अपने मायके में आकर रह रही है। आरोपित दामाद ससुरालियों पर पत्नी को साथ भेजने का दबाव बना रहा है। मामले में कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने कहा कि हंगामा करने वाले आरोपित दोनों सगे भाई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी धरपकड़ के प्रयास जारी है।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव से पौने छह लाख रुपये की ठगी, केवाईसी अपडेट करने के नाम पर जाल में फंसाया