Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dehradun Crime News: बुजुर्ग से 30 लाख रुपये ठगने वाले दो आरोपित दिल्ली से गिरफ्तार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 29 Sep 2021 09:35 AM (IST)

    सोमवार को उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुजुर्ग से 30 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को दिल्‍ली से गिरफ्तार किया है। बता दें कि साइबर ठगों ने इंश्योरेंस पालिसी पूरी होने पर ज्यादा बोनस देने का झांसा देकर बुजुर्ग से ठगी की थी।

    Hero Image
    बुजुर्ग से 30 लाख रुपये ठगने वाले दो आरोपित दिल्ली से गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Dehradun Crime News इंश्योरेंस पालिसी पूरी होने पर ज्यादा बोनस देने का झांसा देकर बुजुर्ग से 30 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सोमवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों से घटना में इस्तेमाल किए गए 11 मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड, दो आधार कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, स्वैप मशीन और तीन डायरी (जिसमें जनता से की गई ठगी का विवरण है) बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 12 जुलाई 2021 को रायपुर निवासी हरि सिंह रावत ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 20 फरवरी 2019 को उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर इंश्योरेंस पालिसी पूरी होने पर 70 लाख रुपये बोनस के रूप में देने का झांसा दिया। कहा कि इसके लिए अलग-अलग शुल्क के रूप में 30 लाख रुपये जमा करने होंगे। इस पर बुजुर्ग ने आरोपित के दिए बैंक खातों में रकम जमा कर दी, लेकिन उन्हें बोनस नहीं मिला। पुलिस ने धोखाधड़ी के लिए इस्तेमाल मोबाइल नंबर, ई-मेल आइडी, ई-वालेट और बैंक खातों की जांच की तो पता चला कि धनराशि दिल्ली, एनसीआर व उत्तर प्रदेश के राज्यों के बैंक खातों में जमा कराई गई है।

    मोबाइल नंबर भी इन्हीं राज्यों के निवासियों के नाम पर पंजीकृत हैं। बैंक व टेलीकाम कंपनियों से दस्तावेज जुटाने के बाद पुलिस टीम को दिल्ली, एनसीआर व उत्तर प्रदेश भेजा गया। पुलिस ने सोमवार को आरोपित मनोज कुमार निवासी भागीरथी विहार उत्तरी पूर्वी दिल्ली व विजेंद्र कुमार निवासी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश को भगीरथी पुरम दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि ठगों ने देश के अन्य कई व्यक्तियों के साथ भी धोखाधड़ी की है। इस संबंध में अन्य राज्यों की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।

    गिरोह के 13 शातिरों ने बनाया ठगी का शिकार

    एसएसपी ने बताया कि बुजुर्ग से ठगी करने वाले गिरोह में 13 सदस्य हैं, जिन्होंने अलग-अलग समय पर फोन कर उनसे धोखाधड़ी की। बुजुर्ग से ठगी का सिलसिला एक मार्च 2019 से शुरू हुआ और 22 जून 2020 तक चला। इसमें बुजुर्ग ने अपने रिश्तेदारों से भी रुपये उधार लेकर ठगों को दिए।

    अपराधियों की गिरफ्तार के मामले में एसटीएफ का दोहरा शतक

    एसटीएफ 2021 में अब तक विभिन्न मामलों में 200 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें 12 इनामी अपराधी, 36 संगठित नशा तस्कर, 12 अवैध हथियार डीलर, 14 फर्जी अंतरराष्ट्रीय काल सेंटर चलाने वाले, आठ विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले, आठ वन्य जीव तस्कर, 14 सट्टेबाज, एक माओवादी, 75 साइबर अपराधी व संगठित अपराध करने वाले 11 गैंगस्टर शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव से पौने छह लाख रुपये की ठगी, केवाईसी अपडेट करने के नाम पर जाल में फंसाया