Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में हुई मूसलाधार बारिश, गंगोत्री हाईवे तीन दिन से अवरुद्ध; कुमाऊं में मकान ध्वस्त

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 26 Jul 2019 09:35 PM (IST)

    देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को सुबह से शाम तक रुक-रुककर मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान इन क्षेत्रों के चौक चौराहे जलमग्न हो गए। नाले उफान पर थे।

    देहरादून में हुई मूसलाधार बारिश, गंगोत्री हाईवे तीन दिन से अवरुद्ध; कुमाऊं में मकान ध्वस्त

    देहरादून, जेएनएन। देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को सुबह से शाम तक रुक-रुककर मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान इन क्षेत्रों के चौक चौराहे जलमग्न हो गए। नाले उफान पर थे। वहीं, गुरुवार देर रात पहाड़ों में कहीं-कहीं हुई बारिश से प्रदेशभर में 112 संपर्क मार्ग अवरुद्ध रहे। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे चुंगी बड़ेथी के पास शुक्रवार को तीसरे दिन भी नहीं खुला। उधर, बागेश्वर में कांडा तहसील में एक आवासीय मकान अतिवृष्टि के चलते ध्वस्त हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को सुबह से शाम तक रुक-रुककर मूसलाधार बारिश हुई विशेषकर घंटाघट, राजपुर रोड, धर्मपुर, हरिद्वार रोड, लेंसडाएन चौक, बुद्धा चौक, डालनवाला, सहस्रधारा रोड, रिंग रोड, चकराता रोड, बिंदाल पुल, एफआरआइ, रायपुर आदि क्षेत्र में दिन में दो घंटे जमकर बारिश हुई। इस दौरान इन क्षेत्रों के चौक चौराहे जलमग्न हो गए। नाले उफान पर थे। जबकि बंजारावाला, हरिद्वार बाईपास, कारगी, आइएसबीटी, ट्रांसपोर्ट नगर, माजरा चौक, शिमला बाईपास, पटेलनगर आदि क्षेत्र में मध्यम बारिश हुई हुई। दून के कुछ क्षेत्रों में 22.3 जबकि कुछ क्षेत्रों में 7.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।

    गंगोत्री हाईवे तीन दिन से अवरुद्ध

    गुरुवार देर रात पहाड़ों में कहीं-कहीं हुई बारिश से प्रदेशभर में 112 संपर्क मार्ग अवरुद्ध रहे।  ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे चुंगी बड़ेथी के पास शुक्रवार को तीसरे दिन भी नहीं खुला। ऋषिकेश- यमुनोत्री हाईवे सुबह डाबरकोट के पास पांच घंटे व नरेंद्रनगर में आधे घंटे अवरुद्ध रहा। इस दौरान जगह-जगह तीन सौ यात्री फंसे रहे। बारिश के कारण उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में एक गौशाला गिरने से दो मवेशियों की दबने से मौत हो गई। ऋषिकेश- बदरीनाथ हाइवे सुबह एक घंटे सिरोबगढ़ मं बंद रहा। चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी जिले में रूक-रूककर बारिश हो रही है। देहरादून और मसूरी में दिन में कई बाद टुकड़ों में तेज बौछारें पड़ी।

    कुमाऊं में मकान हुआ ध्वस्त

    पिथौरागढ़ जिले में बारिश के बाद मलबा आने से एक दर्जन मार्ग बंद हो गए हैं। डीडीहाट-दूनाकोट मार्ग में पहाड़ से पत्थर गिरने से खतरा बना हुआ है। बागेश्वर में कांडा तहसील में एक आवासीय मकान अतिवृष्टि के चलते ध्वस्त हो गया है। प्रभावित परिवारों के 18 सदस्य बेघर हो गए हैं। 

    आज भी सात जिलों में चेतावनी 

    मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक आने वाले दो दिनों में मौसम की स्थिति यथावत बनी रहेगी। इस दौरान देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, चमोली, नैनीताल, चंपावत व पिथौरागढ़ में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी कर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध की सलाह दी है। 

    यह भी पढ़ें: भूस्खलन के चलते उत्तरकाशी के बड़ेथी में गंगोत्री हाईवे दो दिन से अवरुद्ध

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आफत की बारिश, पहाड़ियों से बरस रहे पत्थर, कई सड़कें अवरुद्ध

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के इन सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानिए

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप