Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूस्खलन के चलते उत्तरकाशी के बड़ेथी में गंगोत्री हाईवे दो दिन से अवरुद्ध

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 25 Jul 2019 08:22 PM (IST)

    बारिश व भूस्खलन से उत्तरकाशी के बड़ेथी में गंगोत्री राजमार्ग दो दिन से अवरुद्ध है। वैकल्पिक मार्ग के जरिए यात्रियों को गंगोत्री भेजा जा रहा है मार्ग को खोलने का काम जारी है।

    भूस्खलन के चलते उत्तरकाशी के बड़ेथी में गंगोत्री हाईवे दो दिन से अवरुद्ध

    देहरादून, जेएनएन। बारिश व भूस्खलन से उत्तरकाशी के बड़ेथी में गंगोत्री राजमार्ग दो दिन से अवरुद्ध है। वैकल्पिक मार्ग के जरिए यात्रियों को गंगोत्री भेजा जा रहा है, मार्ग को खोलने का काम जारी है। यमुनोत्री राजमार्ग उत्तरकाशी के डाबरकोट व रुद्रप्रयाग के बांसवाड़ा में केदारनाथ मार्ग भी कुछ घंटे के लिए बाधित रहा। गुरुवार को  सबसे अधिक बारिश उत्तरकाशी जिले में 84.6 जबकि पिथौरागढ़ जिले में 48.2 मिलीमीटर रिकार्ड की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में बारिश के चलते पचास से अधिक संपर्क मार्ग मलबा आने के कारण बंद पड़े हैं। उत्तरकाशी के बड़ेथी में गंगोत्री हाईवे को खोलने का काम जारी है, लेकिन लगातार मलबा आने से सीमा सड़क संगठन की मुश्किलें बढ़ रही हैं। यमुनोत्री हाईवे डाबरकोट के पास नियमित अंतराल पर मलबा आने से बाधित हो रहा है।

    रुद्रप्रयाग के बांसवाड़ा में मलबा आने से बंद केदारनाथ हाईवे को सात घंटे बाद वाहनों के लिए खोला जा सका। कुमाऊं मंडल में सीमांत पिथौरागढ़ में टनकपुर-तवाघाट हाईवे लखनपुर के पास मलबा आने से करीब 16 घंटे बंद रहा। मार्ग बुधवार सायं सात बजे बंद हो गया था। ऐसे में कई लोगों ने जौलजीवी, बैड़ा में रात बिताई। गुरुवार को 11 बजे मार्ग खुला। इस दौरान धारचूला से लौट रहा सातवां कैलास मानसरोवर यात्रा दल भी चार घंटे फंसा रहा। थल-पिथौरागढ़ मार्ग में मलबा आने से घंटों यातायात प्रभावित रहा। वहीं धारचूला से आगे कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग गस्कू के पास मलबा आने से 18 घंटे बंद रहा।

    मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे में प्रदेश के सात जिले ऊधमसिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल, पौड़ी, देहरादून एवं हरिद्वार में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग सामान्य अलर्ट भी जारी किया है।

    • शहर-------------------अधिक -------------------न्यूनतम
    • देहरादून---------------27.7-------------------24.5
    • मसूरी-----------------19.1-------------------17.2
    • हरिद्वार---------------30.8-------------------24.7
    • जोशीमठ---------------20.1-------------------12.3
    • उत्तरकाशी-------------25.6-------------------16.2
    • टिहरी-------------------21.4-------------------17.6
    • नैनीताल----------------19.1-------------------17.2
    • पिथौरागढ़---------------25.0-------------------16.6
    • चंपावत------------------24.6--------------------16.8
    • उधम सिंह नगर-------29.8--------------------24.8
    • मुक्तेश्वर---------------18.5--------------------14.9 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आफत की बारिश, पहाड़ियों से बरस रहे पत्थर, कई सड़कें अवरुद्ध

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के इन सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानिए