National Games: हरियाणा की निशानेबाज ने तोड़ा पेरिस ओलिंपिक का रिकॉर्ड, कोरिया के बान ह्योजिन के स्कोर को किया बीट
38th National Games राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा की निशानेबाज रमिता जिंदल ने 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन में 634.9 का स्कोर बनाकर पेरिस ओलिंपिक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बुधवार को हुई 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता के आठ क्वालीफायर के लिए रमिता का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। रमिता ने कोरिया के बान ह्योजिन के 634.5 के स्कोर को पीछे छोड़ा। रमिता ने विश्व स्तरीय प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।

जागरण संवाददाता, देहरादून। 38th National Games: 38 वें राष्ट्रीय खेलों की 10 मीटर एयर राइफल के क्वालिफिकेशन प्रतियोगिता में हरियाणा की निशानेबाज रमिता जिंदल ने विश्व स्तरीय प्रदर्शन करते हुए पेरिस ओलिंपिक का रिकॉर्ड ब्रेक कर 634.9 स्कोर हासिल किया।
2024 में हुए पेरिस ओलिंपिक में कोरिया के बान ह्योजिन ने 634.5 का रिकॉर्ड दर्ज किया था। वहीं 2023 में बाकू में हुई विश्व चैंपियनशिप में मेहुली घोष ने 634.5 का स्कोर बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया था।
बुधवार को हुई 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज की नवनिर्मित त्रिशूल शूटिंग रेंज में बुधवार को हुई 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता के आठ क्वालीफायर के लिए रमिता जिंदल का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। महाराष्ट्र के आर्या बोरसे 634.5 अंक के साथ दूसरे और तमिलनाडु के नर्मदा राजू 634.4 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
केरल की विदरसा के. विनोद, जो एक समय चार्ट में सबसे आगे थी, 633.0 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं। वहीं श्रेया अग्रवाल (मध्य प्रदेश) 632.0, एलावेनिल वलारिवन (गुजरात) 631.9, मेघना सज्जनर (कर्नाटक) 631.2 और मान्यता सिंह (ओडिशा) 630.1 ने आठ फाइनलिस्टों का सेट पूरा किया। ये आठों खिलाड़ी गुरुवार सुबह 10 बजे से मैडल के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
रैपिड फायर पिस्टल में छह खिलाड़ी फाइनल राउंड में पहुंचे
त्रिशूल शूटिंग रेंज में बुधवार को हुई रैपिड फायर पिस्टल प्रतियोगिता में पंजाब के विजयवीर सिंह सिद्धू 587 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे। यदि पेरिस ओलिंपिक में सिद्धू 583 प्वाइंट बनाते तो उन्हें ओलिंपिक फाइनल में जगह मिल जाती।
वहीं प्रतियोगिता में अनीश भानवाला (हरियाणा) ने 582 अंक, नीरज कुमार (सर्विसेज) ने 579 अंक, भावेश शेखावत (राजस्थान) ने 577 अंक, ओंकार सिंह (सर्विसेज) और गुरप्रीत सिंह (सर्विसेज) ने 574 अंक प्राप्त कर टॉप सिक्स में जगह बनाई। गुरुवार को ये खिलाड़ी पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
लंदन ओलिंपिक के रजत पदक विजेता फाइनल में जगह बनाने से चूके
2012 में हुए ओलिंपिक खेलों में रैपिड फायर पिस्टल के रजत पदक विजेता विजय कुमार (हिमाचल प्रदेश) फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में थे, लेकिन खराब फाइनल सीरीज ने उनकी आकांक्षाओं पर पानी फेर दिया। यदि उन्होंने क्वालीफिकेशन के दूसरे चरण में चार सेकंड की श्रृंखला में 90 के बजाय 94 का स्कोर किया होता तो वे छठे स्थान पर जगह बना सकते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।