हरीश रावत बोले, सरकार ने उजाड़ा गरीबों का आशियाना
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सरकार ने अतिक्रमण के नाम पर उन लोगों के घरों पर भी जेसीबी चला दी, जो दशकों से परिवार के साथ रह रहे थे।
देहरादून, [जेएनएन]: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अतिक्रमणकारियों का पक्ष लेते हुए प्रदेश सरकार की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरकार ने अतिक्रमण के नाम पर उन लोगों के घरों पर भी जेसीबी चला दी, जो दशकों से परिवार के साथ रह रहे थे।
रायपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी प्रभुलाल बहुगुणा की ओर से रिंग रोड स्थित एक होटल में नवनिर्वाचित पदाधिकारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठ बोलने के सभी रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी समाज को तोड़ने का काम करती है और कांग्रेस लोगों को जोड़ने पर विश्वास करती है। अतिक्रमण के नाम पर लोगों के घर और प्रतिष्ठान उजाड़ दिए गए। इसके खिलाफ उनके नेतृत्व में कांग्रेस सड़कों में उतरकर आंदोलन करेगी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा के सवालों का जवाब उन्हीं की भाषा में दें। उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की बढ़ती कीमत जनता से छिपी नहीं है।
सरकार में हिम्मत तो नियुक्त करे लोकायुक्त: प्रीतम
सम्मान समारोह में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जीरो टालरेंस का दम भरने वाली त्रिवेंद्र सरकार यदि भ्रष्टाचार को लेकर इतनी संवेदनशील है तो वह प्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ति से क्यों बच रही है। जिस दिन लोकायुक्त नियुक्त हो जाएगा और भाजपा सरकार की शिकायतों की जांच शुरू होगी उसके बाद सच्चाई सबके सामने आ जाएगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ प्रदेश की जनता निकाय चुनावों में ही अपना फैसला सुना देगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधान सेवक यह नहीं बता रहे कि राफेल विमान सौदा आखिर ऐसी कंपनी को क्यों दिया गया, जिसे बने हुए अभी कुछ ही दिन हुए थे।
इन कांग्रेसियों को किया सम्मानित
महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव सोनू, युकां के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी, एनएसयूआइ के जिला अध्यक्ष सौरभ ममगाईं, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष रायपुर विजय गुप्ता, विस क्षेत्र के खेल प्रभारी सत्येंद्र पंवार, इंटक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चतर सिंह तोमर, गुरुदयाल सिंह, देव सिंह पंवार, नीरज त्यागी, मनोज पुंडीर, मनोज कार्की, विजय सिंह गुसाईं, प्रकाश पुरोहित, अनिल बडोला, संजय सनोरिया, नरेंद्र सिंह, राय सिंह रौतेला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।