Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आरोपित खंड शिक्षा अधिकारी को किया निलंबित, 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने किया था गिरफ्तार

    Updated: Mon, 29 Dec 2025 10:02 PM (IST)

    हरिद्वार के बहादराबाद विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौड़ को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया था। शासन ने उन्हें ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून : हरिद्वार जनपद के बहादराबाद विकासखंड में रिश्वत प्रकरण में रंगेहाथों गिरफ्तार किए गए खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौड़ के खिलाफ शासन ने कार्रवाई की है। विजिलेंस टीम की ओर से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपित अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कार्रवाई उत्तराखंड सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 2003 के तहत विभागीय प्रक्रिया पूरी करते हुए की गई है। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत की संस्तुति पर शासन ने आदेश जारी किए।

    शासन स्तर पर की गई कार्रवाई के तहत खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद का प्रभार राजकीय इंटर कालेज गैंडीखाता के प्रधानाचार्य को सौंप दिया गया है, ताकि विकासखंड में शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्य सुचारु रूप से चलते रहें और विद्यार्थियों के हित प्रभावित न हों। विजिलेंस की ओर से दर्ज मुकदमे में आरोपित अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई भी जारी है।

    शिक्षा विभाग में अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। विभागीय मंत्री डा धन सिंह रावत ने स्पष्ट किया कि शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार, अनियमितता और अनुशासनहीनता के प्रति सरकार की जीरो टालरेंस नीति है।

    उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्यों में लिप्त किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। भविष्य में भी इस प्रकार के मामलों में कठोरतम कार्रवाई जारी रहेगी।

    यह भी पढ़ें- डॉक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथाें गिरफ्तार, रुड़की सिविल अस्पताल में 20 दिन पहले हुई थी तैनाती; विजिलेंस टीम की कार्रवाई

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर एसीबी की कार्रवाई, अनंतनाग डीसी कार्यालय में रिश्वत लेते हेल्पर को रंगे हाथों पकड़ा