Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में अगले 36 घंटे ओलावृष्टि व थंडर शावर की चेतावनी

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 14 Jun 2017 08:39 PM (IST)

    मौसम विभाग ने अगले 36 घंटों में राज्य में कुछ स्थानों में ओलावृष्टि के साथ ही थंडर शॉवर (गरज-चमक के बीच अंधड़ और बारिश) की चेतावनी जारी की है।

    उत्तराखंड में अगले 36 घंटे ओलावृष्टि व थंडर शावर की चेतावनी

    देहरादून, [ जेएनएन]: उत्तराखंड में मौसम करवट बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले 36 घंटों में राज्य में कुछ स्थानों में ओलावृष्टि के साथ ही थंडर शॉवर (गरज-चमक के बीच अंधड़ और बारिश) की चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक यह सिलसिला गुरुवार दोपहर अथवा शाम से शुरू हो सकता है। इसे देखते हुए लोगों को सलाह दी गई है कि वे ओलावृष्टि व थंडर शॉवर के दौरान सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच बुधवार को राज्यभर में चटख धूप निखरी रही और तापमान ने भी उछाल भरी। पहाड़ और मैदान सभी जगह अधिकतम तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। मैदानी इलाकों में दिन में गर्म हवा के थपेड़े रहे तो उमस ने भी हलकान किए रखा। दून की ही बात करें तो यहां अधिकतम पारा 38 डिग्री सेल्सियस के पार रहा, जबकि पंतनगर में तापमान रहा 40.7 डिग्री सेल्सियस। 

    पर्वतीय क्षेत्रों में मुक्तेश्वर व टिहरी में तापमान क्रमश: 26.2 व 27.3 डिग्री रहा। हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार से वर्षा का क्रम शुरू होने पर राहत मिल जाएगी। राज्यभर में आंशिक से लेकर आमतौर पर बादल रहेंगे और कुछ जगह हल्की से मध्यम वर्षा व गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

    दून में वर्षा की संभावना

    मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दून में गुरुवार को सुबह से आसमान मुख्यत: साफ रहेगा। अपराह्न अथवा शाम से बादल छाने और कुछ क्षेत्रों में गर्जन वाले बादल विकसित होने अथवा हल्की वर्षा हो सकती है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 37 व 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।

     यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 20 जून को पहुंचेगा मानसून, बारिश रहेगी जारी

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश से मैदानों में राहत और पहाड़ों में आफत