जीएसआर ने डेस्टिनी ऐकेडमी को दस विकेट से हराया
सातवें नजर खान मेमोरियल यूथ कप क्रिकेट टूर्नामेंट में जीएसआर क्रिकेट ऐकेडमी ने डेस्टिनी क्रिकेट ऐकेडमी (डीसीए) को दस विकेट से करारी शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया।
देहरादून, जेएनएन। सातवें नजर खान मेमोरियल यूथ कप क्रिकेट टूर्नामेंट में जीएसआर क्रिकेट ऐकेडमी ने डेस्टिनी क्रिकेट ऐकेडमी (डीसीए) को दस विकेट से करारी शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया। जीएसआर के लिए राजेंद्र ने छह व ईशांक नेगी ने 59 रनों की पारी खेली।
रेंजर्स मैदान में सातवें नजर खान यूथ कप में जीएसआर क्रिकेट ऐकेडमी और डेस्टिनी क्रिकेट ऐकेडमी के बीच मुकाबला खेला गया। डीसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया।
पहले खेलते हुए टीम ने 26.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 104 रन बनाए। अरिहंत ने 34, गिरीश पंत ने 21 व आशीष ने 11 रनों का योगदान दिया। जीएसआर ऐकेडमी के लिए राजेंद्र ने छह विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीएसआर क्रिकेट ऐकेडमी की टीम ने 8.4 ओवर में मुकाबले को दस विकेट से जीत लिया। ईशांक नेगी ने 22 गेंदों में 59 व अमरनाथ ने 33 रनों का योगदान दिया।
बलूनी स्कूल क्वार्टरफाइनल में
प्रथम ऊर्जा कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोशल बलूनी स्कूल ने एलआइसी को 100 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में बलूनी स्कूल और एलआइसी देहरादून के बीच लीग का अंतिम मुकाबला खेला गया। बलूनी स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले खेलने उतरी बलूनी स्कूल की टीम ने सुधांशु शर्मा की 78, विनीत शर्मा की 55 व विशाख थपलियाल की 44 रनों की पारी से 18 ओवर में दो विकेट गंवाकर 218 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलआइसी देहरादून की टीम 18 ओवर में 118 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए प्रशांत बिष्ट ने 30 व सौरभ ने 24 रनों का योगदान दिया। बलूनी स्कूल के लिए कुलबीर रावत ने तीन व अमित ठाकुर ने दो विकेट चटकाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।