Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड ने मिजोरम को नौ विकेट से हराया, पढ़िए क्रिकेट की खबरें

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 31 Mar 2019 08:38 PM (IST)

    महिला क्रिकेट अंडर-23 वन-डे लीग में उत्तराखंड ने मिजोरम को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस टूर्नामेंट में उत्तराखंड की टीम आठ मैचों में 32 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है।

    उत्तराखंड ने मिजोरम को नौ विकेट से हराया, पढ़िए क्रिकेट की खबरें

    देहरादून, जेएनएन। महिला क्रिकेट अंडर-23 वन-डे लीग में उत्तराखंड ने मिजोरम को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस टूर्नामेंट में उत्तराखंड की टीम आठ मैचों में 32 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है।

    भुवनेश्वर के विकास क्रिकेट ग्राउंड में उत्तराखंड और मिजोरम के बीच मुकाबला खेला गया। मिजोरम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पहले खेलने उतरी मिजोरम की टीम कमजोर शुरुआत के चलते 18.3 ओवर में मात्र 53 रनों पर सिमट गई। लेइसले की 10 रनों की पारी को छोड अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं पार कर सका। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के लिए निशा मिश्रा ने पांच व पूजा राज ने तीन विकेट चटकाए। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की टीम को शुरुआती झटका नंदनी कश्यप एक रन के रूप में लगा। इसके बाद 6.5 ओवर में टीम ने नौ विकेट से मुकाबले को जीत लिया। नीलम ने नाबाद 43 रनों की पारी खेली।

    दून डिफेंस ऐकेडमी सेमीफाइनल में

    72वीं जिला क्रिकेट लीग में सी डिवीजन के क्वार्टर फाइनल में दून डिफेंस ऐकेडमी ने विकासनगर क्रिकेट ऐकेडमी को चार विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

    महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में दून डिफेंस ऐकेडमी और विकासनगर क्रिकेट ऐकेडमी के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। विकासनगर क्रिकेट ऐकेडमी ने पहले खेलते हुए 24.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 146 रन बनाए। विपिन तोमर ने सर्वाधिक 76 व अक्षत जैन ने 35 रनों का योगदान दिया। दून डिफेंस ऐकेडमी के विश्वास गुलाटी ने छह व यश शुक्ला ने दो विकेट चटकाए।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी दून डिफेंस ऐकेडमी की टीम ने 32 ओवर में छह विकेट खोकर मुकाबले को हासिल कर लिया। टीम के लिए सिद्धार्थ चौहान ने 43 रनों की पारी खेली।

    तनुष व देहरा कंबाइंड के बीच होगी खिताबी भिडंत

    चौथे नवनीश खंडूडी-मनोज कुमार मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में देहरा कंबाइंड ने राव क्रिकेट ऐकेडमी को 43 रनों से हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया। तनुष क्रिकेट ऐकेडमी और देहरा कंबाइंड के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

    रेंजर्स ग्राउंड में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला देहरा कंबाइंड और राव क्रिकेट ऐकेडमी के बीच खेला गया। इसमें राव क्रिकेट ऐकेडमी ने पहले खेलने के लिए देहरा कंबाइंड को आमंत्रित किया। पहले खेलने उतरी देहरा कंबाइंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 217 रन बनाए। 

    टीम के लिए गिरीश रतूड़ी ने 17 गेंदों में आठ छक्के व चार चौकों की मदद से शानदार 65 रनों की पारी खेली। मध्यक्रम में भृगुराज ने 44 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली। राव ऐकेडमी के लिए गौरव, आदित्य व भानु प्रताप ने दो-दो विकेट चटकाए। 

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी राव ऐकेडमी की टीम कमजोर शुरुआत के चलते निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी। टीम के लिए आशीष पाल ने सर्वाधिक 58 रनों की पारी खेली। देहरा कंबाइंड के लिए अभय क्षेत्री ने चार व भृगुराज ने दो विकेट चटकाए।

    यूपीईएस का जीत से आगाज

    प्रथम ऊर्जा कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में यूपीईएस ने पीडब्ल्यूडी को 75 रनों से हराकर जीत से आगाज किया। तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में प्रथम ऊर्जा कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शुरु हुआ। 

    टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला यूपीईएस और पीडब्ल्यूडी के बीच खेला गया। यूपीईएस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पहले खेलते हुए टीम ने मो. यापूत 61 व किंग्शुक की 33 रनों की पारी से निर्धारित 20 ओवर में 186 रन बनाए। पीडब्ल्यूडी के लिए संदीप व महावीर ने दो-दो विकेट चटकाए। 

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीडब्ल्यूडी की टीम 14 ओवर में 111 रनों पर सिमट गई। धर्मेंद्र ने सर्वाधिक 31 व दीपक बिष्ट ने 26 रनों की पारी खेली। यूपीईएस के लिए मनीष ने पांच व संदीप ने चार विकेट चटकाए।

    यह भी पढ़ें: महिला क्रिकेट में उत्तराखंड की मेघालय पर 237 रनों से जीत

    यह भी पढ़ें: टी-20 क्रिकेट में ब्रदर्स और तनुष क्रिकेट एकेडमी सेमीफाइनल में

    यह भी पढ़ें: दून के स्टेडियम में होगा सेलिब्रिटी क्रिकेट, फिल्मी हस्तियों से भिड़ेगी उत्तराखंड की टीम