जीएसआर और फ्लाईफोट क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे
अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में जीएसआर ने आस्था क्रिकेट क्लब को, फ्लाईफोट क्रिकेट क्लब ने अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी (एसीए) को हराकर खिताबी दौर में प्रवेश किया।
देहरादून, [जेएनएन]: द्वितीय क्रांति देवी मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में जीएसआर ने आस्था क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हराया। दूसरे मैच में फ्लाईफोट क्रिकेट क्लब ने अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी (एसीए) को छह विकेट से हराकर खिताबी दौर में प्रवेश किया।
उत्तराखंड यूथ 20-20 क्रिकेट एसोसिएशन और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए।
पहला मुकाबला जीएसआर ऐकेडमी और आस्था क्लब के बीच हुआ। आस्था क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। कन्हैया के 23 और मिहिर के 13 रनों की पारी की बदौलत टीम ने निर्धारित ओवर में सभी विकेट गंवाकर 70 रन बनाए। जीएसआर के प्रणव ने तीन, उत्कर्ष और शुभांशु ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जीएसआर की टीम ने तीन विकेट खोकर 12 ओवर में जीत दर्ज कर ली। आर्यन ने 38 और सुशांत ने 16 रनों का योगदान दिया। आस्था के लिए उमर, हर्ष और सोहेल ने एक-एक विकेट चटकाया।
वहीं दूसरा मुकाबला फ्लाईफोट क्लब और एसीए के बीच खेला गया। एसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रन बनाए। एसीए के एकलव्य गुप्ता की 62 रनों की पारी के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया। सिद्धार्थ और जितेंद्र ने 11-11 रनों की पारी खेली। फ्लाईफोट के निर्मल ने चार, प्रदीप ने तीन और अनुभव ने दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे फ्लाईफोट क्लब ने 16.4 ओवर में मुकाबले को जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। अभिषेक ने 55 और विनीत ने 23 रनों का योगदान दिया। एसीए के करन, जितेंद्र और युवराज ने एक-एक विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की देवांशी ने अंतरराष्ट्रीय शूटिंग में गोल्ड समेत जीते दो मेडल
यह भी पढ़ें: सीएयू ने बीसीसीआइ से रणजी में उत्तराखंड टीम की भागीदारी को लगाई गुहार
यह भी पढ़ें: एकलव्य ने जड़ा देहरादून में सबसे तेज शतक, जसकरण ने दिया साथ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।