Move to Jagran APP

ग्राफिक एरा विवि ने चौबीस घंटे में तैयार किए नए प्रोजेक्ट, पढ़ि‍ए पूरी खबर

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्रओं ने 24 घंटे दिन रात काम करके एक दर्जन से अधिक मॉडल प्रोजेक्ट तैयार किए हैं। छात्र-छात्रओं ने अपनी हुनर का प्रदर्शन किया।

By Sunil NegiEdited By: Published: Mon, 18 Nov 2019 12:54 PM (IST)Updated: Sat, 23 Nov 2019 07:37 AM (IST)
ग्राफिक एरा विवि ने चौबीस घंटे में तैयार किए नए प्रोजेक्ट, पढ़ि‍ए पूरी खबर
ग्राफिक एरा विवि ने चौबीस घंटे में तैयार किए नए प्रोजेक्ट, पढ़ि‍ए पूरी खबर

देहरादून, जेएनएन। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्रओं ने 24 घंटे दिन रात काम करके एक दर्जन से अधिक मॉडल प्रोजेक्ट तैयार किए हैं। नई टेक्नोलॉजी, जटिल सिद्धांतों व रचनात्मकता के जरिये छात्र-छात्रओं ने रोबोट से लेकर न्यू फैशन के वस्त्र तैयार कर अपनी हुनर का प्रदर्शन किया।

loksabha election banner

विवि में बीते शनिवार को ‘ओमनीथॉन सेकेंड’ कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राफिक एरा हिल विवि के कुलपति प्रो. (डॉ.) संजय जसोला ने प्रतिभागी छात्र-छात्रओं की हौसला अफजाई किया। ओमनीथान में विवि के सभी विभागों की अलग-अलग थीम पर आधारित टास्क को प्रतिभागी छात्र-छात्रओं को कैंपस में ही रहकर 24 घंटे में पूरा करना था।

इस आयोजन में जहां एग्रीकल्चर विभाग के एग्रीथान में स्मार्ट इनोवेटिव आर्गेनिक फार्मिग, मैकेनिकल के रोबोट मेकिंग, भौतिकी विभाग के सोलर वाटर प्यूरिफायर, सिविल के रिसाइक्लिंग में बेकार प्लास्टिक की चीजों से नई उपयोगी वस्तुओं को बनाना, वहीं स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग का स्मार्टथान आइटी बेस प्रोग्रामिंग व कंप्यूटर विज्ञान विभाग का हैकाथान कंप्यूटर साइंस में नई उभरती तकनीक पर आधारित प्रोजेक्ट छात्र-छात्रओं के लिए टास्क दिए गए थे।

यह भी पढ़ें: ढाई माह में 33 लोगों को किया गया कॉर्निया प्रत्यारोपित Dehradun News

गणित विभाग के पाइथान में लाटेक्स व सांख्यिकी की गणना के मॉडल पर जोर रहा। पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के डॉक्युथान में विभिन्न विभागों की गतिविधियों पर लघु चलचित्र बनाए गए। अंग्रेजी विभाग के साहित्योथान में प्रतिभागियों ने कहानियों, कविताओं व क्रिएटिव लेखन के माध्यम से अपनी सृजनात्मक सोच जाहिर की, फैशन विभाग के प्रेटाथान में प्रतिभागियों ने लाउंज, टेक्सचर आन वाल एंड पिलर के साथ साथ वस्त्र निर्माण कर अपनी कला का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: आइआइटी रुड़की और एनआइएच के बीच हुआ सहमति करार, पढ़िए पूरी खबर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.