Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राफिक एरा के वैज्ञानिक ने दिया एक नायाब तोहफा, गन्ने के रस से तैयार की एक खास मेंबरेन

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Fri, 03 Sep 2021 09:30 PM (IST)

    ग्राफिक एरा के वैज्ञानिक डॉ. वारिज पंवार ने गन्ने के रस से ऐसी मेंबरेन तैयार की है जो कुछ महीने बाद घुल जाएगी। फिल्टर सेंसर आदि में काम आने वाली इस बहुत सस्ती मेंबरेन का पेटेंट भी हो गया है।

    Hero Image
    ग्राफिक एरा के वैज्ञानिक ने दिया एक नायाब तोहफा, गन्ने के रस से तैयार की एक खास मेंबरेन।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। ग्राफिक एरा के वैज्ञानिक ने एक नायाब तोहफा दिया है। वैज्ञानिक डॉ. वारिज पंवार ने गन्ने के रस से ऐसी मेंबरेन तैयार की है, जो कुछ महीने बाद घुल जाएगी। फिल्टर, सेंसर आदि में काम आने वाली इस बहुत सस्ती मेंबरेन का पेटेंट भी हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ. वारिज पंवार ने कई माह के शोध के बाद यह मेंबरेन (एक तरह की सूखी झिल्ली) तैयार करने में कामयाबी हासिल की है, जो छह से आठ माह उपयोग के बाद स्वयं घुलकर खत्म हो जाती है। इस तरह डॉ. वारिज ने दुनिया को एक ऐसा उपहार दिया है, जो पॉलिथिन आदि से होने वाले प्रदूषण से भी बचाएगा और सस्ता भी होगा।

    ग्राफिक एरा की पॉलिमर सेंसर एंड एक्चुएटर लैब में यह मेंबरेन तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि मेंबरेन का उपयोग पानी के शुद्धीकरण, बायो फ्यूल सैल के जरिये औद्योगिक कचरे से बिजली बनाने, इलेक्ट्रिक कारों, विभिन्न प्रकार के सेंसर बनाने जैसे तमाम कार्यों में किया जाता है। इसके लिए अभी तक आयोनिक लिक्विड जैसे कॉमर्शियल लिक्विड इस्तेमाल किए जा रहे थे, जो बहुत महंगे हैं।

    डॉ. वारिज ने बताया कि बहुत सस्ती दरों पर उपलब्ध गन्ने के रस से एक विशेष विधि से यह मेम्बरेन तैयार किया गया है। करीब दो पैसे प्रति वर्ग सेंटीमीटर की लागत पर यह मेंबरेन तैयार हो जाता है। औद्योगिक उत्पादन की स्थिति में यह लागत और घट जाएगी। हालांकि, अभी इससे आठ गुने से अधिक लागत पर मेंबरेन बनाए जा रहे हैं।

    यह भी पढें- छात्रों को गढ़वाल विश्‍वविद्यालय ने ऐसे दिया आगे बढ़ने का मौका, पढ़िए पूरी खबर

    केंद्र सरकार ने गन्ने के रस से मेंबरेन बनाने की इस नई तकनीक का पेटेंट ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के नाम से दर्ज कर लिया है। यह पेटेंट अगले 20 वर्षों के लिए ग्राफिक एरा को दिया गया है। इससे पहले डॉ वारिज पंवार गन्ने के रस से ही एक पॉलिमर सेंसर तैयार कर चुके हैं, उसका पेटेंट मार्च, 2021 में आस्ट्रेलिया की सरकार ने में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के नाम दर्ज हो चुका है।

    यह भी पढ़ें- अब हाइ स्‍कूल के बाद भी छात्र कर सकेंगे बीटेक, देहरादून में ग्राफिक एरा विवि ने शुरू की यह पहल

    ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला ने इस कामयाबी पर डॉ वारिज पंवार को बधाई देते हुए कहा कि दुनिया की आधुनिकतम तकनीकों से सुसज्जित ग्राफिक एरा की प्रयोगशालाएं आगे बढ़ने की नई संभावनाएं खोलती हैं और नई खोजों के जरिये यहां की फैकल्टी दुनिया में अपनी प्रतिभा की धाक जमा रही है।

    यह भी पढ़ें- Space Settlement Design Competition: अंतरिक्ष सेटेलमेंट प्रतियोगिता में छाए दून स्कूल के छात्र , टाप-5 में बनाई जगह

    comedy show banner
    comedy show banner