Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UKSSSC Paper Leak Case: शासन ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी को किया निलंबित

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 02 Sep 2022 12:09 AM (IST)

    UKSSSC Paper Leak Case प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूकेएसएसएससी ) के सचिव रहे संतोष बडोनी को निलंबित किया है। बडोनी को बीते दिनों सचिव पद से हटाकर वापस सचिवालय में भेजा गया था।

    Hero Image
    प्रदेश सरकार ने यूकेएसएसएससी के सचिव रहे संतोष बडोनी को निलंबित किया है।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून :  उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) में भर्ती परीक्षा में घपले की गाज आखिरकार आयोग के सचिव रहे संतोष बडोनी पर गिर गई। आयोग के सचिव पद पर प्रतिनियुक्ति समाप्त कर वापस सचिवालय भेजे गए बडोनी को सरकार ने निलंबित कर दिया। गुरुवार देर रात सचिवालय प्रशासन प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने इस संबंध में आदेश जारी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गड़बड़ी सामने आने के बाद सरकार का रवैया सख्त

    यूकेएसएसएससी में भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी सामने आने के बाद सरकार का रवैया सख्त है। गड़बड़ी सामने आने के बाद आयोग के अध्यक्ष व सेवानिवृत्त आइएएस एस राजू पद से त्यागपत्र दे चुके हैं। इसके कुछ दिन बाद ही सरकार ने आयोग के सचिव रहे बडोनी की प्रतिनियुक्त समाप्त कर उन्हें सचिवालय में उनके मूल पद संयुक्त सचिव पद पर लौटा दिया था। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल इस घोटाले के लिए आयोग के अध्यक्ष व सचिव पर कार्रवाई नहीं होने को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे थे।

    घोर लापरवाही का दोषी करार देते हुए किया निलंबित

    अब सरकार ने बडोनी को आयोग में सचिव पद पर रहते हुए दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने का दोषी करार देते हुए निलंबित किया है। शासनादेश में कहा गया कि बडोनी अपने पदीय दायित्व का पर्यवेक्षण उचित तरीके से नहीं कर सके। उनके कार्यकाल में आयोग की परीक्षाओं में विभिन्न प्रकार की गड़बड़ी प्रकाश में आईं हैं।

    UKSSSC Paper Leak Case: पेपर लीक मामले में कांस्टेबल गिरफ्तार, पेपर याद करवाने के लिए उपलब्‍ध करवाया था घर

    सचिवालय प्रशिक्षण एवं प्रबंध संस्थान कार्यालय से रहेंगे संबद्ध

    निलंबन अवधि में बडोनी सचिवालय स्थित सचिवालय प्रशिक्षण एवं प्रबंध संस्थान कार्यालय से संबद्ध रहेंगे। उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि अर्द्धवेतन पर देय होगी। आयोग की परीक्षा में अनियमितता के मामले में अब तक 31 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

    UKSSSC Paper Leak: सीबीआइ को सौंपी जाएगी पेपर लीक प्रकरण की जांच, सीएम धामी जल्‍द ले सकते हैं इस पर निर्णय