Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UKSSSC Paper Leak Case: पेपर लीक मामले में कांस्टेबल गिरफ्तार, पेपर याद करवाने के लिए उपलब्‍ध करवाया था घर

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 01 Sep 2022 07:23 PM (IST)

    UKSSSC Paper Leak Case यूकेएसएसएससी के पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ ने उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। आरोपित का भाई जो कि कनिष्ठ अभियंता के पद पर तैनात था पहले ही इस मामले में जेल जा चुका है।

    Hero Image
    यूकेएसएसएससी के पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ ने उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: UKSSSC Paper Leak Case  यूकेएसएसएससी (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) के पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ ने उत्तराखंड पुलिस के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। आरोपित का भाई कनिष्ठ सहायक (न्यायिक) के पद पर तैनात था और इसी प्रकरण में वर्तमान में जेल में है। पेपर

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपलब्ध कराया था एक मकान

    आरोपित ने अपने भाई के साथ मिलकर अभ्यर्थियों को पेपर हल करवाने के लिए एक मकान उपलब्ध कराया था। इस प्रकरण में एसटीएफ अब तक 31 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें दो पुलिस कर्मचारी, कनिष्ठ सहायक (न्यायिक), अपर निजी सचिव और शिक्षक शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपित वह हैं, जिन्होंने लाखों रुपये लेकर पेपर लीक किया और अभ्यर्थियों को नकल सेंटर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

    साक्ष्यों के आधार पर किया गिरफ्तार

    एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ के आधार विनोद जोशी निवासी सितारगंज, ऊधमसिंह नगर का नाम सामने आया। आरोपित को साक्ष्यों के आधार पर गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है।

    आरोपित ऊधमसिंह नगर जिले में है तैनात

    आरोपित विनोद जोशी वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस में ऊधमसिंह नगर जिले में तैनात है। उसका भाई मनोज जोशी कनिष्ठ सहायक के पद पर था, वह इसी प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है और इस समय जेल में है।

    एसएसपी ने बताया कि विनोद जोशी ने अपने भाई के साथ मिलकर परीक्षा से एक रात पहले कुंडेश्वरी में घर उपलब्ध कराया था। यहां अभ्यर्थियों को रात में प्रश्नपत्र हल करवाया गया था। साथ ही आरोपित कई अभ्यर्थियों को अपनी कार से एक स्थान से दूसरे स्थान ले गया था।

    पुलिस रिमांड में जेई ललित ने उगले कई राज

    एसटीएफ की ओर से पुलिस रिमांड पर लिए गए जल संस्थान के निलंबित जेई ललित राज ने कई राज उगले हैं। आरोपित से दो लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं। ललित राज को एसटीएफ पर रिमांड पर लेकर उसके घर उत्तर प्रदेश के धामपुर ले गई। करीब डेढ़ घंटे उसके घर की तलाशी ली गई।

    आरोपित की निशानदेही पर घर से अवैध नकदी और अन्य साक्ष्य बरामद हुए हैं। एसटीएफ ने आरोपित ललित राज को 19 अगस्त को गिरफ्तार किया था। ललित राज हाकम सिंह का करीबी था और तीन साल से धामपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर लीक कर नकल करवा रहा था। ललित ने धामपुर स्थित अपने फ्लैट में 25 से अधिक अभ्यर्थियों को यूकेएसएसएससी की परीक्षा से एक दिन पहले रात को पेपर हल करवाया था।