Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सीएम हरीश रावत बोले, परिवहन सेक्टर को मदद देकर संकट से उबारे सरकार

    By Bhanu Prakash SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 17 Jun 2020 01:01 PM (IST)

    पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र भेजकर परिवहन सेक्टर को संकट से उबारने की मांग की।

    पूर्व सीएम हरीश रावत बोले, परिवहन सेक्टर को मदद देकर संकट से उबारे सरकार

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र भेजकर परिवहन सेक्टर को संकट से उबारने के लिए नगद आर्थिक मदद के साथ ही कर में छूट और कर्ज पर ब्याज माफी की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर अपने पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कुल निजी बस ऑपरेटर अपनी गाडिय़ों का परिचालन अस्थायी रूप से बंद करने जा रहे हैं। उनका तर्क है कि बसों का संचालन उनके लिए घाटे का व्यवसाय हो गया है। टैक्स से बचने को उनके पास गाड़ी के परमिट को सरेंडर करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। 

    कहा कि ई-रिक्शे से लेकर टैक्सियों, टैंपो, ऑटो के सम्मुख भी इसीतरह की परिस्थितियां आ रही हैं। प्रदेश में धीरे-धीरे होटलों समेत अर्थव्यवस्था के विभिन्न अवयवों को खोला जा रहा है। बिना परिवहन सेक्टर की समस्याओं को सुलझाए, शेष क्षेत्रों को खोलना अलाभकारी सिद्ध होगा।

    सरहदों व सम्मान की रक्षा को सेना के साथ एकजुट 

    पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लद्दाख क्षेत्र में गलवान में चीन के साथ संघर्ष में भारतीय सेना के जवानों की शहादत को चिंताजनक बताया है। उन्होंने कहा कि चीन को नापाक हरकतें बंद कर भारतीय भू-भाग को खाली करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरहदों व सम्मान की रक्षा को हम सब अपनी सेना के साथ एकजुट हैं।

    भाजपा नेता का जुआ खेलते वीडियो वायरल

    एक भाजपा नेता का कार्यालय में जुआ खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। कांग्रेस नेताओं ने डीआइजी से मिलकर भाजपा नेता पर कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि भाजपा नेता क्षेत्र के युवाओं को गलत राह पर ले जा रहा है। 

    कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार, कांग्रेस प्रदेश सचिव सोम प्रकाश वाल्मीकि, सचिव अनुसूचित जाति अजय बेनवाल, कृष्णकांत ने डीआइजी को भाजपा नेता के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि भाजपा केएक नेता का जुआ खेलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड भाजपा ने किया दावा, वर्चुअल रैली से जुड़े 13 लाख लोग

    कहा कि वीडियो में दिख रहा है कि नेता अपने कार्यालय में कुछ लोगों के साथ जुआ खेल रहा है। यह कार्यालय सहस्नधारा रोड पर स्थित है। शिकायतकर्ताओं ने यह भी कहा कि उक्त भाजपा नेता कई बार जुआ खेलते हुए पकड़ा जा चुका है। सरकार के कुछ लोग उसका सहयोग कर रहे हैं। जिस कारण उस पर कोई कारवाई नहीं की जा रही। डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि साइबर सेल के जांच सौंपी गई है।

    यह भी पढ़ें: भाजपा सरकार में ठप पड़ा जौनसार-बाबर का विकास: प्रीतम सिंह

    comedy show banner
    comedy show banner