Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Good News: मुफ्त कोचिंग के लिए 20 तक करें आवेदन, जान लें सारे नियम भी

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 11 Aug 2020 04:47 PM (IST)

    अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़ी जाति के बेरोजगार युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए टाइपिंग और सामान्य ज्ञान की निश्शुल्क कोचिंग दी जाएगी।

    Good News: मुफ्त कोचिंग के लिए 20 तक करें आवेदन, जान लें सारे नियम भी

    देहरादून, जेएनएन। अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सेवायोजन कार्यालय इन वर्गों के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए टाइपिंग और सामान्य ज्ञान की निश्शुल्क कोचिंग देने जा रहा है। इसके लिए इच्छुक युवा 20 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहायक क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी विनीता बडोनी ने बताया कि कोचिंग की अवधि छह माह की होगी। इसके लिए इंटरमीडिएट पास वो युवक-युवतियां आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने हाईस्कूल में अनिवार्य रूप से अंग्रेजी का अध्ययन किया हो। साथ ही उनकी आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक युवा कार्यालय आकर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसे भरने के बाद आवश्यक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति संलग्न कर 20 अगस्त तक कार्यालय में ही जमा करना होगा। 21 अगस्त को आवेदनकर्ताओं का ऑनलाइन या फोन के माध्यम से साक्षात्कार लिया जाएगा।

    ऑनलाइन जुड़े उत्तराखंड महाराष्ट्र के एनसीसी कैडेट

    उत्तराखंड और महाराष्ट्र का संयुक्त एनसीसी शिविर 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' सोमवार से शुरू हुआ। सप्ताहभर तक चलने वाला यह शिविर ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है। उत्तराखंड एनसीसी निदेशालय के तहत आने वाले तीनों ग्रुप यानी देहरादून, नैनीताल और रुड़की के 100 एनसीसी कैडेट इसमें हिस्सा ले रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Kendriya Vidyalay: केंद्रीय विद्यालय में दाखिले को एक सीट, पर तीन से ज्यादा दावेदार

    डीआइटी सभागार में हुए कार्यक्रम में दोनों राज्यों के दो सौ एनसीसी कैडेट गूगल मीट से जुड़े। एनसीसी की टेक्निकल सहयोगी अधिकारी डॉ. बृजलता चौहान ने एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड के अपर महानिदेशक मेजर जनरल सुधीर बहल का संदेश पढ़कर शिविर की शुरुआत की।

    यह भी पढ़ें: स्थायी प्रवक्ताओं को तैनाती में वरीयता, लंबी तनातनी के बाद मिलने जा रही राहत