Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार महाकुंभ में छह कार्यों के लिए 10.38 करोड़ की मंजूरी, पढ़ि‍ए पूरी खबर

    By Edited By:
    Updated: Sat, 05 Oct 2019 08:57 PM (IST)

    हरिद्वार महाकुंभ के लिए केंद्र सरकार से धनराशि प्राप्त होने की प्रत्याशा में हरिद्वार में छह निर्माण कार्यों के लिए 10.38 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्त ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरिद्वार महाकुंभ में छह कार्यों के लिए 10.38 करोड़ की मंजूरी, पढ़ि‍ए पूरी खबर

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। हरिद्वार में 2021 में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों में जुटी सरकार ने अब विभिन्न कार्यों को तेजी से पूरा कराने पर ध्यान केंद्रित किया है। इस कड़ी में केंद्र सरकार से धनराशि प्राप्त होने की प्रत्याशा में हरिद्वार में छह निर्माण कार्यों के लिए 10.38 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है। साथ ही इन कार्यों के लिए प्रथम किश्त के रूप में 4.16 करोड़ की राशि भी अवमुक्त कर दी गई है। सचिव शहरी विकास शैलेश बगोली ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार में जनवरी 2021 से महाकुंभ का आयोजन होना है। ऐसे में सरकार के सामने समय कम और सुविधाएं जुटाने के मद्देनजर निर्माण कार्यों को वक्त पर पूरा कराने की बड़ी चुनौती है। हालांकि, महाकुंभ के दिव्य एवं भव्य आयोजन के लिए राज्य सरकार ने केंद्र से पर्याप्त धनराशि मुहैया कराने का आग्रह किया है। यही नहीं, सरकार ने नीति आयोग में भी दस्तक दी है। वहीं, केंद्र ने भी महाकुंभ के लिए हरसंभव सहयोग देने का भरोसा राज्य को दिया है।

    इसे देखते हुए अब निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा कराने पर सरकार ने फोकस किया है। इस क्रम में केंद्र सरकार से धनराशि प्राप्त होने की प्रत्याशा में कुंभ मेला क्षेत्र के अंतर्गत छह विभिन्न कार्यों के लिए शुक्रवार को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करने के साथ ही प्रथम किश्त के रूप में धनराशि भी अवमुक्त की गई। इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। बताया गया कि जल्द ही अन्य कार्यों के लिए भी धनराशि जारी की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: ऋषिकेश क्षेत्र एचआरडीए से मुक्त, एमडीडीए का नियंत्रण लागू Dehradun News

    इन कार्यों के लिए मंजूरी

    • कार्य------------------------------------------------आगणित राशि----------------प्रथम किश्त
    • प्रेमनगर आश्रम के पास स्नानघाट----------------207.12-----------------------83.00
    • कांगड़ी में घाट निर्माण------------------------------80.30--------------------------32.12
    • लालजीवाला में आरसीसी इनफिल्ट्रेशन वेल----123.93---------------------------50.00
    • रामघाट के पास स्नानघाट------------------------255.39-------------------------102.00
    • सतीद्वीप में आरसीसी इनफिल्ट्रेशन वेल--------123.93--------------------------50.00
    • गौरीशंकर द्वीप में आरसीसी इनफिल्ट्रेशन वेल--247.85-------------------------99.00
    • (नोट: आगणित राशि व प्रथम किश्त लाख में )

     यह भी पढ़ें: स्वच्छ कॉलोनी अवॉर्ड के लिए दूनवासियों ने दिखाया दम, ये हैं टॉप-8 में