Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वच्छ कॉलोनी अवॉर्ड के लिए दूनवासियों ने दिखाया दम, ये हैं टॉप-8 में

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 30 Sep 2019 04:59 PM (IST)

    दूनवासियों में स्वच्छता की भावना जागृत करने के लिए देहरादून स्मार्ट सिटी कंपनी ने स्वच्छ कॉलोनी अवार्ड-2019 का आयोजन किया तो 30 पंजीकृत कॉलोनी के लोग ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्वच्छ कॉलोनी अवॉर्ड के लिए दूनवासियों ने दिखाया दम, ये हैं टॉप-8 में

    देहरादून, जेएनएन। स्वच्छ शहर की शुरुआत घर से और फिर कॉलोनी से होती है। जिस कॉलोनी के लोग स्वच्छता के प्रति जितने जागरूक और जिम्मेदार होंगे, वहां की व्यवस्था उतनी बेहतर होगी। दूनवासियों में स्वच्छता की भावना जागृत करने के लिए देहरादून स्मार्ट सिटी कंपनी ने स्वच्छ कॉलोनी अवार्ड-2019 का आयोजन किया तो 30 पंजीकृत कॉलोनी के लोग आगे आए। उन्होंने न सिर्फ ऑनलाइन आवेदन किए, बल्कि अपनी दावेदारी दर्ज करते हए स्वच्छता की दिशा में किए जा रहे प्रयास से भी अवगत कराया। कंपनी के विशेषज्ञ मंडल ने अंतिम रूप से आठ कॉलोनियों का चयन किया गया, जिनमें से किसी एक को सर्वश्रेष्ठता का खिताब दिया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतिम आठ में जगह बनाने वाली कॉलोनियों को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल-2016 व प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट रूल-2016 की कसौटी पर परखा गया। वहीं, अपार्टमेंट्स में कूड़े के पृथककरण की स्थिति भी देखी गई। अब कंपनी की स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति 100 अंकों की प्रतियोगिता में सबसे स्वच्छ कॉलोनी का चयन करेगी। 

    अंतिम आठ में इन्हें मिली जगह 

    - केवल विहार सोसायटी। 

    - सीएसआइआर-आइआइपी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन। 

    - सिद्धार्थ पैराडाइज अपार्टमेंट। 

    - सैनिक कॉलोनी। 

    - सीक्यूए(आइ) एस्टेट रेजीडेंट कॉलोनी। 

    - पर्ल्स पैराडाइज रेजीडेंट वेलफेयर सोसायटी। 

    - पुष्पांजलि अपस्केल लिविंग वेलफेयर सोसायटी। 

    - मालसी विकास मंच। 

    यह भी पढ़ें: महापौर का दावा, दून को सबसे पहले प्लास्टिक मुक्त बनाएंगे Dehradun News

    स्वच्छता में इनकी भी दावेदारी 

    - लक्ष्मी पार्क, राजा रोड। 

    - इंदिरा नगर कॉलोनी वार्ड-39 

    - श्री कृष्णा वेलफेयर सोसायटी। 

    - आनंद लीगेसी आरडब्ल्यूए। 

    - चंद्रलोक कॉलोनी। 

    - दून एन्क्लेव, शिमला रोड। 

    - लक्ष्मणचौक वेलफेयर सोसायटी। 

    - शिवालिक एन्क्लेव वेलफेयर सोसायटी। 

    - शांति लोक डेवलपमेंट सोसायटी। 

    - ग्रीन व्यू अपार्टमेंट वेलफेयर सोसायटी। 

    - दून ट्रफलगर एक्सटेंशन आरडब्ल्यूए। 

    - रेसकोर्स वेलफेयर सोसायटी। 

    - एमडीडीए कॉलोनी कल्याण समिति। 

    - बदरी केदार कॉलोनी प्राचीन आराघर। 

    - मॉडल कॉलोनी वेलफेयर सोसायटी। 

    - मिलन विहार नवयुग एन्क्लेव रेजीडेंशियल सोसायटी। 

    - रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन। 

    - क्लेमेंटटाउन रेजीडेंट्स वेलफेयर सोसायटी। 

    - राजपुर रोड एन्क्लेव। 

    - शांति लोक डेवलपमेंट सोसायटी। 

    - शिवा एन्क्लेव। 

    - श्री सत्यनारायण जनकल्याण समिति। 

    यह भी पढ़ें: प्लास्टिक मुक्ति को हो जाएं तैयार, पर असमंजस बरकरार; पढ़िए पूरी खबर