Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकगायक प्रीतम भरतवाण का नया गीत 'नथुली' रिलीज

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Thu, 23 May 2019 07:08 AM (IST)

    प्रीतम भरतवाण का नया गढ़वाली गीत नथुली प्रेस क्लब सभागार में रिलीज किया गया। यह गीत एक प्रणय गीत है।

    लोकगायक प्रीतम भरतवाण का नया गीत 'नथुली' रिलीज

    देहरादून, जेएनएन। पद्मश्री प्रीतम भरतवाण का नया गढ़वाली गीत 'नथुली' प्रेस क्लब सभागार में रिलीज किया गया। यह गीत एक प्रणय गीत है, जिसमें संगीत संजय कुमोला ने दिया है। इस गीत का वीडियो यूट्यूब पर जारी किया गया। वीडियो निर्देशन सोहन चौहान, कैमरा निर्देशन गोविंद नेगी ने किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गीत में मुख्य कलाकार अजय सोलंकी और बीना रावत हैं। गीत के निर्माता प्रकाश मैठाणी हैं। इस मौके पर इस गीत के गायक भरतवाण ने कहा कि गढ़वाली गीत हमें अपनी संस्कृति से जोड़े रखते हैं। इन गीतों में हमारी बोली, हमारी विरासत संरक्षित रहती है। उन्होंने युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति अपनाने का आह्वान किया। 

    बताया कि इस गीत में एक फौजी अपनी मंगेतर को पहाड़ी रीति-रिवाजों के साथ शादी कर जल्द अपने साथ ले जाने के लिए कहता है। इस दौरान कुसुमलता नेगी, अधिवक्ता संजय शर्मा, अंकिता चौहान, सोनू वर्मा, सैंडी गुसाईं, पवन गुसाईं, अनु रावत मौजूद रहे। 

    यह भी पढ़ें: शॉर्ट फिल्म न्यू बोर्न मदर से एक बार फिर सुर्खियों में आईं दून की स्वाति

    यह भी पढ़ें: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में देवभूमि से ओपनिंग कर रही अनन्या पांडे

    यह भी पढ़ें: टाइगर और अनन्या पर फिल्माया यह गाना उत्तराखंड की 32 लोकेशन में हुआ शूट

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner