श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर शिक्षक से 25 लाख ठगी
एमबीबीएस के लिए बेटे के देहरादून स्थित श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज में एडमिशन को पहुंचे शिक्षक से एक युवक ने 25 लाख रुपये ठग लिए। अब उसका फोन बंद आ रहा है।
देहरादून, [जेएनएन]: बेटे को एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर एक जालसाज ने शिक्षक से 25 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने पीड़िता को दून के एक नामी मेडिकल कॉलेज का फर्जी ऐडमीशन लेटर थमाया था। पुलिस इस घटना के बाद हरकत में आ गई है। अंदेशा है कि इसके तार बाहरी राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं। पढ़ें, पूरा मामला।
जानकारी के मुताबिक अमृतसर (पंजाब) निवासी जोगेंदर सिंह पुत्र करतार सिंह सरकारी अध्यापक हैं। सितंबर में वह अपने बेटे का एडमीशन एमबीबीएस में कराने के लिए देहरादून आए थे।
पढ़ें: उत्तराखंड में प्राथमिक विद्यालयों के 12 शिक्षक बर्खास्त, 11 और की तैयारी
यहां पटेलनगर स्थित श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज कैंपस में उनकी मुलाकात अनमोल नाम के युवक से हुई। अनमोल ने खुद को कॉलेज का कर्मचारी बताते हुए जोगेंदर सिंह से कहा कि उसकी कॉलेज में काफी जान-पहचान है। वह आसानी से उनके बेटे का एडमीशन करवा देगा, लेकिन इसके लिए उन्हें 25 लाख की व्यवस्था करनी होगी।
पढ़ें: दशहरे की छुट्टी पर आया था घर, एक कॉल से लुटा बैठा हजारों रुपये
जोगेंदर झांसे में आ गए और अमृतसर स्थित अपनी जमीन बेचकर अनमोल को 25 लाख रुपये दे दिए। इसके बदले अनमोल ने उन्हें एडमीशन लेटर भी सौंपा। इसके बाद जोगेंदर बेटे को लेकर श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो हकीकत जान उनके होश उड़ गए।
पढ़ें: जिला पंचायत सदस्य समेत पांच के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा
कॉलेज ने बताया कि उक्त एडमीशन लेटर फर्जी है। जोगेंदर ने अनमोल के नंबर पर फोन किया तो पता चला कि वह बंद है। उन्होंने मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को आरोपी की लोकेशन दिल्ली में पता लगी है। पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।