प्रोडक्ट खरीदने पर गिफ्ट का दिया झांसा, ठग लिए एक लाख 41 हजार रुपये
देहरादून में कंपनी का प्रोडक्ट खरीदने पर गिफ्ट देने का झांसा देकर ठगों ने एक व्यक्ति को 1.41 लाख रुपये का चूना लगा दिया। मामले में रायपुर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। कंपनी का प्रोडक्ट खरीदने पर गिफ्ट देने का झांसा देकर ठगों ने एक व्यक्ति को 1.41 लाख रुपये का चूना लगा दिया। मामले में रायपुर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नेहरूग्राम रायपुर निवासी कैलाश सिंह बोहरा ने पुलिस को बताया कि छह जनवरी को उन्हें एक फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आल टाइम नाम से एक शापिंग कंपनी लांच हुई है। कंपनी प्रमोशन के लिए हर प्रोडक्ट की खरीद पर गिफ्ट दे रही है। इसके बाद उस व्यक्ति ने वाट्सएप पर एक लिंक भेजा और उसे खोलकर प्रोडक्ट पसंद करने को कहा। उन्होंने जैसे ही जैकेट पसंद की तो ठगों ने मेल पर आर्डर कंपलीट होने का मैसेज भेज दिया। इसके बाद शातिर के कहने पर उन्होंने जैकेट की कीमत (999 रुपये) का भुगतान ऑनलाइन कर दिया।
कैलाश ने बताया कि सात जनवरी को सुबह एक महिला ने फोन किया व कहा कि आपके तीन गिफ्ट सलेक्ट हुए हैं, जिसमें से एक गिफ्ट पसंद करना होगा। उन्होंने एक गिफ्ट पसंद किया तो शातिरों ने 10 प्रतिशत सरकारी टैक्स रिफंडेबल जमा करने को कहा। इस पर उन्होंने 9800 रुपये हिमांशु खुराना नाम के व्यक्ति के खाते में जमा करवा दिए। इसके बाद शातिरों ने प्रोडक्ट का इंश्योरेंस जमा करने के नाम पर उनसे 15986 रुपये और जमा करवा दिए। शातिरों ने कहा कि अगर वे 21 हजार रुपये और जमा करते हैं तो उनके सारे पैसे रिफंड हो जाएंगे। जिस पर उन्होंने उसी खाते में 21 हजार रुपये और जमा कर दिए।
बाद में ठग ने कैलाश को फोन पर कहा कि सिस्टम धनराशि नहीं ले रहा है, उनको दोबारा 31286 रुपये जमा करने होंगे। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो सारे रुपये ब्लॉक हो जाएंगे। इसी तरह ठगों ने अलग-अलग बहाने बनाकर उनसे एक लाख 41 हजार रुपये ठग लिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।