Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरों ने एक ही रात में दो दुकानों के ताले तोड़े, लाखों के सामान पर किया हाथ साफ

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Wed, 17 Mar 2021 09:05 AM (IST)

    गर्मियां शुरू होते हुए चोर गिरोह भी सक्रिय होने लगे हैं। चोरों ने शहर में दो दुकानों के ताले तोड़ लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    चोरों ने एक ही रात में दो दुकानों के ताले तोड़े।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। गर्मियां शुरू होते हुए चोर गिरोह भी सक्रिय होने लगे हैं। चोरों ने शहर में दो दुकानों के ताले तोड़ लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पहले मामले में शराब ठेके के मैनेजर जयप्रकाश जायसवाल ने बताया कि उनकी कांवली रोड पर ऊर्जा भवन के निकट शराब की दुकान है। 13 मार्च को 11 बजे वह शराब का ठेका बंद करके घर चले गए। अगले दिन सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि शटर के दोनों ताले टूटे पड़े हैं। अंदर जाकर चेक किया तो गल्ले से एक लाख, 60 हजार रुपये नकदी और आठ बोतल शराब गायब थी। गल्ले में स्टाफ के कुछ दस्तावेज भी रखे थे, जिन्हें चोर अपने साथ ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरी का दूसरा मामला अलकनंदा एन्क्लेव, जीएमएस रोड का है। स्टोर मालिक संजय गुप्ता ने बताया कि उनकी जीएमएस रोड पर दुर्गा प्रोविजन स्टोर नाम से दुकान है। 13 मार्च की रात को वह दुकान बंद करके घर चले गए। 15 मार्च को सुबह 10 बजे जब वह दुकान पर पहुंचे तो दोनों ताले टूटे पड़े थे। गल्ले से पांच हजार रुपये नकद, वाहन के दस्तावेज व कुछ हिसाब-किताब के कागज गायब थे। वसंत विहार थाना के इंस्पेक्टर देवेंद्र चौहान ने बताया कि दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। 

    हॉस्टलों में स्मैक सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार

    प्रेमनगर थाना पुलिस ने हॉस्टलों में स्मैक सप्लाई करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं। जिनकी मदद से पुलिस जल्द ही और तस्करों को भी गिरफ्तार कर सकती है।

    एसओ धनराज बिष्ट ने बताया कि कुछ समय से शिकायत मिल रही थी कि हॉस्टलों में रह रहे छात्र-छात्राओं को स्मैक सप्लाई की जा रही है। ऐसे में लगातार हॉस्टलों के आसपास घूमने वालों पर नजर रखी जा रही थी। सोमवार देर रात फन एंड फूड तिराहे पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक व्यक्ति हॉस्टल की तरफ जाता दिखाई दिया।

    पुलिस ने व्यक्ति को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उसके जेब से 3.15 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपित की पहचान शाहिद उर्फ आहिल निवासी ग्राम नूरिया सराय, चंदौसी, संभल उप्र वर्तमान निवासी सीमाद्वार के रूप में हुई। आरोपित के खिलाफ प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें- अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी में युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner