Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर दस लाख हड़पे, मुकदमा दर्ज

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sat, 01 Feb 2020 01:37 PM (IST)

    ज्वालापुर में एक व्यक्ति से उसके बेटे को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर दस लाख रुपये की धनराशि हड़पने का मामला सामने आया है

    रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर दस लाख हड़पे, मुकदमा दर्ज

    देहरादून, जेएनएन। हरिद्वार जिले के ज्वालापुर में एक व्यक्ति से उसके बेटे को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर दस लाख रुपये की धनराशि हड़पने का मामला सामने आया है। आरोपितों के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पांवधाई निवासी फुरकान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी मुलाकात नवीन कुमार गुप्ता निवासी गागलहेड़ी सहारनपुर से हुई। उसने उनके बेटे को रेलवे में नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। बताया कि काम के बदले उन्हें दस लाख रुपये देने होंगे। जिस पर फुरकान ने दस लाख रुपये दे दिये। उन्होंने कहा कि शीघ्र रेलवे से घर पर नियुक्ति पत्र आ जाएगा। उनके दो साथी संजय और दिनेश लखनऊ और मुजफ्फनगर में रहते हैं। 

    कई महीने बीत जाने पर भी नियुक्ति पत्र नहीं आया तो फुरकान ने उनकी तलाश कर उनसे पैसों की मांग की तो वे धमकी देने लगे। इसकी पुलिस से शिकायत की। कोतवाल योगेश सिंह देव ने बताया कि तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

    यह भी पढ़ें: रिकार्ड में हेराफेरी कर किरायेदार को मकान मालिक बनाने वाला निगम कर्मचारी गिरफ्तार

    उधार की रकम वापस मांगना पड़ा महंगा

    हरिद्वार जिले के मंगलौर में उधार की रकम वापस मांगने पर एक युवक पर चार लोगों ने हमला कर दिया। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार को मुंडियाकी निवासी आकाश मयूर के घर उधार के नौ सौ रुपये वापस लेने पहुंचा तो आरोप है कि मयूर ने उसके साथ गाली- गलौज की। आरोप है कि आकाश के घर पहुंचने पर मयूर दोबारा दोस्तों के साथ आकाश के घर पहुंचा और उस पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने मौके पर आकर आकाश को हमलावरों से बचाया। मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि पुलिस ने मयूर, गुलबहार, शाहरूख अमजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

    यह भी पढ़ें: एसटीएफ ने 10 करोड़ रुपये का जीएसटी घपला पकड़ा, पढ़िए पूरी खबर

    जमीन के लिए दी पिता को धमकी

    लिब्बरहेड़ी गांव निवासी बुजुर्ग ने बुधवार को मंगलौर कोतवाली में बेटे के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने बताया कि उसके छह बेटे हैं। उसने सभी बेटे को उनके हिस्से की जमीन दे दी है। एक हिस्सा उसने अपने पास रखा है। वह अपने बड़े बेटे के साथ रहता है। लेकिन एक बेटे ने उसके हिस्से की जमीन पर कब्जे का प्रयास किया। जब उसने इससे मना किया तो गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी है।

    यह भी पढ़ें: मीटर रीडर ने निगम को लगाया लाखों रुपये का चूना, सेवा समाप्त Haridwar News