Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय निकाय चुनावः रुद्रपुर और देहरादून में महापौर के दो-दो नामांकन रद

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 27 Oct 2018 09:04 AM (IST)

    नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच के अंतिम दिन देहरादून और रुद्रपुर में महापौर पद के दो-दो प्रत्याशियों के पर्चे रद कर दिए गए।

    स्थानीय निकाय चुनावः रुद्रपुर और देहरादून में महापौर के दो-दो नामांकन रद

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच के अंतिम दिन तमाम निकायों में शुक्रवार देर रात तक जांच का कार्य चलता रहा। अलबत्ता, नगर निगमों की तस्वीर साफ हो गई। देहरादून और रुद्रपुर में महापौर पद के दो-दो प्रत्याशियों के पर्चे रद कर दिए गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्हें छोड़ सभी निगमों में किस्मत आजमा रहे महापौर के 66 उम्मीदवारों के पर्चे सही पाए गए। वहीं, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष पदों पर भी कई नामांकन रद हुए हैं। इनमें उत्तरकाशी की बड़कोट नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी जशोदा राणा भी शामिल हैं। 

    इसके अलावा नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों में बड़ी संख्या में पार्षद-सभासद पदों पर प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच में निरस्त होने की खबर है। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक शुक्रवार देर रात तक कई निकायों में नामांकन पत्रों की जांच का कार्य जारी था। बताया गया कि जांच में कितने प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हुए, इसका आधिकारिक आंकड़ा बाद में ही मिल पाएगा। 

    दून में महापौर के दो, पालिकाध्यक्ष का एक नामांकन निरस्त

    नामांकन पत्रों की छंटनी और आपत्तियों के बाद  जिले में महापौर पद के दो नामांकन पत्र निरस्त कर दिए हैं। यह दोनों नामांकन पद दून नगर निगम के महापौर उम्मीदवारों के हुए हैं। इसके साथ ही दून नगर निगम में पार्षद पद के 14 नामांकन, जबकि ऋषिकेश में पांच नामांकन निरस्त कर दिए गए हैं। वहीं, चार नगर पालिकाओं में से डोईवाला नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर ही एक नामांकन पत्र निरस्त हुआ है।

    नगर निकाय चुनाव के 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक नामांकन हुए थे। दून नगर निगम में 15 प्रत्याशियों, जबकि ऋषिकेश नगर निगम में सात प्रत्याशियों ने महापौर पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। जिसमें से दो प्रत्याशियों के नामांकन जांच और आपत्ति के बाद निरस्त कर दिए गए। यह नामांकन पत्र दून नगर निगम के लिए महापौर प्रत्याशी रेखा मियां और संजय गोयल का है। 

    रेखा मियां का नामांकन तीन संतान होने के कारण, जबकि संजय गोयल का पिछले विधानसभा चुनाव में आय-व्यय का लेखा-जोखा न देने पर निरस्त कर दिया गया। वहीं, दून नगर निगम के सौ वार्डों के लिए पार्षद पद के 14 प्रत्याशियों के नामांकन भी निरस्त कर दिए गए हैं। 

    यहां 495 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज कराया था। जिसमें से 481 नामांकन पत्र सही पाए गए। इसमें एक भाजपा, तीन कांग्रेस, एक आप, एक बसपा व अन्य निर्दलीय शामिल हैं। 

    वहीं, चार नगर पालिकाओं डोईवाला, हरबर्टपुर, विकासनगर व मसूरी में अध्यक्ष पद के लिए कुल 27 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमें डोईवाला नगर पालिका के लिए 11, हरबर्टपुर के लिए नौ, विकासनगर के लिए तीन और मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष के लिए चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। 

    इसमें से डोईवाला से एक प्रत्याशी कांता का नामांकन जाति प्रमाण पत्र जमा न करने के कारण निरस्त कर दिया गया। वहीं, डोईवाला नगर पालिका के सभासद पद के लिए 108 नामांकन पत्रों में से 102 नामांकन पत्र सही पाए गए। छह नामांकन पत्रों को विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिया गया। हरबर्टपुर में एक, विकासनगर में शून्य और मसूरी में भी एक सभासद पद का नामांकन निरस्त किया गया है।

    महापौर पद नगर निगम देहरादून

    कुल नामांकन- 15

    निरस्त-दो

    नगर निगम ऋषिकेश

    कुल नामांकन- सात

    निरस्त नामांकन- शून्य

    अध्यक्ष पद नगर पालिका, डोईवाला

    कुल नामांकन-11

    निरस्त नामांकन-एक

    नगर पालिका हरबर्टपुर

    कुल नामांकन-नौ

    निरस्त-शून्य

    नगर पालिका विकासनगर

    कुल नामांकन- तीन

    निरस्त-शून्य

    नगर पालिका मसूरी

    कुल नामांकन- चार

    निरस्त-शून्य  

    सभासद

    नगर पालिका----------नामांकन-----निरस्त-------सही

    डोईवाला------------------108----------06----------102

    हरबर्टपुर--------------------43----------01-----------42

    विकासनगर----------------43-----------0-----------43

    मसूरी------------------------63----------01----------62

    दून में पार्षद पर इनके नामांकन हुए निरस्त

    वार्ड 26-धामावाला, रिंकी कपूर, निर्दलीय, मतदाता सूची में नाम नहीं

    40-सीमाद्वार, विमलेश, जनसेवा पार्टी, दूसरे वार्ड से चुनाव लड़ना व संबंधित वार्ड का प्रस्तावक न होना।

    62-ननूरखेड़ा, राहुल पंवार, कांग्रेस, पिछले चुनाव का आय-व्यय का विवरण न देना।

    63-लाडपुर, अजय कुमार, आप, पिछले चुनाव का आय-व्यय का विवरण न देना।

    63-लाडपुर, स्वर्णिम राज कंडारी, निर्दलीय, पिछले चुनाव का आय-व्यय का विवरण न देना।

    65-डोभालवाला, महेश यादव, कांग्रेस, पिछले चुनाव का आय-व्यय का विवरण न देना।

    65-डोभालवाला, अनुपमा, निर्दलीय, पिछले चुनाव का आय-व्यय का विवरण न देना।

    66-रायपुर, अनुपमा, निर्दलीय, पिछले चुनाव का आय-व्यय का विवरण न देना

    68-चकतुनवाला, धीरज भंडारी, कांग्रेस, पिछले चुनाव का आय-व्यय का विवरण न देना।

    89-हरभजवाला, सुल्ताना, निर्दलीय, जाति प्रमाण पत्र जमा न कर पाना।

    90-मोहब्बेवाला, ईश्वर सिंह नेगी, भाजपा, पिछले चुनाव का निर्वाचन व्यय न देना।

    90-मोहब्बेवाला, विक्की थापा, बसपा, तीन संतान।

    93-आरकेडिया-2, नजमा, निर्दलीय, पिछले चुनाव का आय-व्यय का विवरण न देना।

    97-हर्रावाला, चंद्रपाल सिंह, निर्दलीय, पिछले चुनाव का आय-व्यय का विवरण न देना।

    यह भी पढ़ें: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने ली पार्षद प्रत्याशियों की चुनावी 'क्लास'

    यह भी पढ़ें: चुनावी समर के बीच डीएवी में सियासी मंच, एकसाथ बैठे कांग्रेस और भाजपा नेता

    यह भी पढ़ें: सीएम ने ली महापौर और पार्षद प्रत्याशियों की बैठक, असंतुष्ट रहे नदारद