Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में 16 साल में 448 बच्चे बने वन्यजीवों के शिकार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 12 Feb 2017 06:45 AM (IST)

    वन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार उत्‍तराखंड में 16 सालों में 448 बच्चे जंगली जानवरों का शिकार बने हैं। मुआवजे के रूप में वन विभाग अब तक दो करोड़ 97 लाख 28 हजार भी खर्च चुका है।

    उत्तराखंड में 16 साल में 448 बच्चे बने वन्यजीवों के शिकार

    देहरादून, [जेएनएन]: राज्य गठन से अब तक 448 बच्चे जंगली जानवरों का शिकार बने हैं। शिकार बने बच्चों के परिजनों को मुआवजे के रूप में वन विभाग अब तक दो करोड़ 97 लाख 28 हजार रुपये भी खर्च चुका है। यह जानकारी राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के समक्ष रखी गई वन विभाग की रिपोर्ट में सामने आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों के निरंतर शिकार बनने की यह स्थिति तब है, जब मानव-वन्यजीव संघर्ष थामने के लिए वन विभाग हर साल तमाम योजनाओं के नाम पर भारी-भरकम बजट खर्चता है।

    यह भी पढ़ें: हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर मिला जख्मी तेंदुआ

    राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र खंडूड़ी ने संघर्ष विराम की दिशा में वन विभाग की कार्रवाई को अप्रभावी माना और मानव-वन्यजीव संघर्ष को लेकर उच्च न्यायालय में लंबित विभिन्न मामलों को देखते हुए यह रिपोर्ट कोर्ट को भी भेजी है।

    यह भी पढ़ें: बागेश्वर: गांव में घुसा तेंदुआ, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

    आयोग ने जंगली जानवरों का शिकार बन रहे बच्चों की संख्या में लगातार इजाफे को देखते हुए 12 फरवरी 2015 को स्वत: संज्ञान लिया था। तमाम मामलों पर आयोग ने प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) से रिपोर्ट भी तलब की थी।

    यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा में आतंक का पर्याय बना तेंदुआ

    आयोग को जो जवाब मिला, उसके आधार पर अध्यक्ष योगेंद्र खंडूड़ी ने निष्कर्ष निकाला कि विभाग प्रभावी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है। इसके चलते बच्चों को अकाल मौत का शिकार बनना पड़ रहा है।

    यह भी पढ़ें: पिलर के पीछे छिपी महिलाओं पर पड़ी तेंदुए की नजर, जानिए

    विभाग के इन जवाबों से संतुष्ट नहीं आयोग

    • देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ) परिसर में 17 वर्षीय किशोरी को गुलदार के निवाला बनाए जाने पर विभाग ने कहा कि गुलदार को पकड़ने व मारने का पूरा प्रयास किया गया।
    • चमोली के घाट क्षेत्र में ऊपरी मंजिल से बंदर के ईंट फेंकने से हुई बच्ची की मौत पर वन विभाग ने जवाब दिया कि यह एक दुर्घटना थी और विभिन्न स्तर पर बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है।
    • पौड़ी के बांदर गांव में ढाई साल की बच्ची को गुलदार का निवाला बनने पर जवाब दिया गया कि मुख्यमंत्री की फ्लैगशिप योजना के तहत मंकी रैपलर लगाने, बंदर बाड़े बनाने ग्राम सभाओं को पैलेट गन देने व विभिन्न क्षेत्रों में सोलर फेंसिंग करने की कार्रवाई की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: तेंदुए के हमले से बाल-बाल बची दो महिलाएं, दहशत में ग्रामीण

    PICS: तेंदुए ने मारी दहाड़, सहम गई महिलाएं

    comedy show banner
    comedy show banner