Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईजी डे स्टोर में हुई चोरी का खुलासा, पूर्व सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 11 Sep 2019 12:43 PM (IST)

    वसंत विहार स्थित ईजी डे स्टोर में चोरी का आरोपित वहां का पूर्व सिक्योरिटी गार्ड निकला। पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार करते हुए उसके घर से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।

    ईजी डे स्टोर में हुई चोरी का खुलासा, पूर्व सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। वसंत विहार स्थित ईजी डे स्टोर में चोरी का आरोपित वहां का पूर्व सिक्योरिटी गार्ड निकला। पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार करते हुए उसके घर से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। आरोपित सिक्योरिटी गार्ड मूलरूप से आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, ईजी डे स्टोर के मैनेजर दीपक काला ने मंगलवार को पुलिस को सूचना दी कि स्टोर में चोरी हो गई है। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तो पता चला कि चोर स्टोर के एग्जास्ट फैन को उखाड़ कर घुसा था। एसओ नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध की तस्वीर कैद हो गई थी।

    इस आधार पर आरोपित की पहचान हरिकेश पुत्र हवलदार निवासी ग्राम पंदाह थाना नयानगर, आजमगढ़ के रूप में हुई। स्टोर के कर्मचारियों ने बताया कि हरिकेश को कुछ हफ्ते पहले ही नौकरी से निकाल दिया गया था। उसकी तलाश में पुलिस ने उसके मीठीबेरी, प्रेमनगर स्थित आवास पर दबिश दी तो वहां से चोरी का माल बरामद हो गए। 

    यह भी पढ़ें: 20 लाख की साइबर ठगी में बंटी और बबली दिल्ली से गिरफ्तार Dehradun News

    पूछताछ में उसने बताया कि नौकरी से निकाले जाने के कारण उसके खर्चे पूरे नहीं हो पा रहे थे। वह स्टोर में ड्यूटी कर चुका था, इसके चलते वहां के बारे में पूरी जानकारी उसके पास थी। उसने बताया कि अंदर दाखिल होने के बाद कई कैमरे उसने बंद कर दिए थे और लॉकर तोड़ने का भी प्रयास किया था। लॉकर न टूटने पर वह महंगे सामान लेकर वहां से निकल गया। एसओ ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: प्लॉट बेचने के नाम पर महिला से 4.44 लाख की ठगी, साल 2008 में हुआ था सौदा