Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य रुड़की से गिरफ्तार Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 29 Oct 2019 02:07 PM (IST)

    छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में जनपद टिहरी की एसआइटी ने मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद डिग्री कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के तत्कालीन प्रधानाचार्य अर्पणा गर्ग को गिरफ्तार किया गया है।

    Hero Image
    छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य रुड़की से गिरफ्तार Dehradun News

    ऋषिकेश, जेएनएन। छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में जनपद टिहरी की एसआइटी ने मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद डिग्री कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस की टीम ने तत्कालीन प्रधानाचार्य अर्पणा गर्ग को रुड़की से गिरफ्तार किया है। न्यायालय ने आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उच्च न्यायालय के आदेश पर जनपद टिहरी गढ़वाल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआइटी का गठन किया गया था। एसआइटी ने जनपद में स्थित शैक्षणिक संस्थानों व कॉलेजों में वितरित की गई दशमोत्तर एससी, एसटी, ओबीसी छात्रवृत्ति की अनियमितताओं की जांच शुरू कर दी थी। 

    इस मामले में एसआइटी के सदस्य उप निरीक्षक आशीष कुमार ने एक अक्टूबर को थाना मुनिकीरेती में स्वामी पूर्णानंद डिग्री कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन और समाज कल्याण विभाग के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। 

    थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिशोर सकलानी ने बताया कि विवेचना से यह पता चला था कि स्वामी पूर्णानंद डिग्री कॉलेज के तत्कालीन प्रधानाचार्य, स्टाफ, मैनेजमेंट द्वारा समाज कल्याण विभाग के साथ मिलकर छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए कूट रचित दस्तावेज तैयार किए गए थे।जांच में यह भी पता चला कि इन्होंने अपराधिक षड्यंत्र रच कर सरकारी पैसे का गबन किया है। 

    यह भी पढ़ें: एनआरएचएम घोटालाः आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुमति को सीबीआइ ने भेजा रिमाइंडर

    थाना मुनिकीरेती पुलिस ने पूर्णानंद डिग्री कॉलेज की तत्कालीन प्रधानाचार्य अर्पणा गर्ग पत्नी मयंक गर्ग निवासी आदर्श नगर रुड़की जनपद हरिद्वार को बीती शनिवार की शाम उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

    यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाला: गीताराम नौटियाल के लिए एसआइटी ने तैयार की सवालों की सूची