Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिवालय कूच करते 108 के पूर्व कर्मी पहले गिरफ्तार, फिर रिहा

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 11 Jun 2019 02:01 PM (IST)

    नई कंपनी में समायोजन की मांग को लेकर 08 सेवा के पूर्व कर्मचारियों ने सचिवालय कूच किया।पुलिस ने उन्हें बेरिकेड लगाकर रोक दिया।

    सचिवालय कूच करते 108 के पूर्व कर्मी पहले गिरफ्तार, फिर रिहा

    देहरादून, जेएनएन। नई कंपनी में समायोजन की मांग को लेकर पिछले 43 दिन से धरने पर बैठे 108 सेवा के पूर्व कर्मचारियों ने मंगलवार को सचिवालय कूच किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सचिवालय परिसर में घुसने से पहले ही पुलिस ने सड़क पर बेरिकेटिंग पर उन्हें रोक दिया। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ जमकर बहस हुई। भीषण गर्मी के बीच सड़क में नारेबाजी करते हुए चमोली जिले से आए शिव सिंह बेहोश होकर गिर पड़े। अन्य साथियों ने उन्हें सहारा दिया और पानी पिलाकर पेड़ की छाया पर लेकर गए। उधर, पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे पूर्व कर्मचारियों को गिरफ्तार किया और बाद में रिहा भी कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदित रहे कि 108 सेवा के पूर्व कर्मचारी पिछले 43 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। यह लोग स्वास्थ्य विभाग की ओर से अनुबंधित की गई कैंप कंपनी में सम्मानजनक समायोजन की मांग कर रहे हैं। इन कर्मचारियों का आरोप है कि नई कंपनी उन्हें पहले से काफी कम वेतन ऑफर कर रही है, जिसमें उनके परिवार का भरण-पोषण संभव नहीं है। यही वजह है कि कर्मचारी इस मामले में सरकार से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार के स्तर से अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की गई। 

    दकर्मचारी कैंप कंपनी को दिए गए टेंडर को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। गत दिनों भी उन्होंने सचिवालय कूच किया था, तब मुख्य सचिव ने दो दिन में समस्या के हल का भरोसा दिया था। लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। जिससे गुस्साएं कर्मचारियों ने दूसरी बार सचिवालय कूच किया। 

    इस मौके पर प्रमोद थपलियाल, शक्ति सिंह, अरुण रावत, शिव सिंह, विवेक मौर्य, केशव रणावत, राजेंद्र आदि शामिल रहे। डालनवाला थाने के इंस्पेक्टर राजीव रोथाण ने बताया कि सचिवालय घुसने का प्रयास करते 386 लोगों को गिरफ्तार कर सुद्धोवाला जेल लेकर गए, जहां से सभी को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ न मिलने पर भड़के कर्मचारी

    यह भी पढ़ें: राजस्व उपनिरीक्षकों ने कलम बंद हड़ताल को चेताया, जानिए वजह

    यह भी पढ़ें: 12 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर निगम कर्मियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप