उत्तराखंड में कोहरा, पाला और सर्द हवा ने बढ़ाई ठिठुरन, बढ़ी मुसीबत
उत्तराखंड में सर्द हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी है। कोहरा और पाला पड़ रहा है, वहीं बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी मौसम में बदलाव के आरास नहीं है।
देहरादून, [जेएनएन]: सर्द हवा ने सूबे में ठिठुरन बढ़ा दी है। फिर चाहे वह मैदानी इलाके हों या पर्वतीय क्षेत्र। सभी जगह सर्द हवा हलकान करने लगी है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में रही-सही कसर कोहरा व कुहासा ने पूरी कर दी है। उधर, मौसम विभाग के मुताबिक अभी मौसम के मिजाज में तब्दीली के आसार नहीं हैं। मैदानी क्षेत्रों में कोहरा रह सकता है।
यह सर्द हवा का ही असर है कि पर्वतीय इलाकों में धूप की गर्माहट का अहसास नहीं हो रहा। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में कोहरा-कुहासा ने दिक्कतें खड़ी की हुई हैं। सूखी ठंड के चलते बीमारियां पनप रहीं सो अलग।
पढ़ें-पहाड़ों में पाला और मैदानी क्षेत्र में कोहरे से बढ़ रही परेशानी
इसे देखते हुए लोग इंद्रदेव की ओर नजरें गड़ाए हैं, मगर आसमान में छिटपुट रूप से आ रहे बदरा फुर्र हो जा रहे हैं। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटों में सूबे में शुष्क मौसम के बीच आसमान मुख्यत: साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं।
पढ़ें:-घना कोहरे के आसार, अल्मोड़ा में 2.4 डिग्री पर पहुंचा न्यूनतम तापमान
उन्होंने बताया कि मैदानी क्षेत्रों खासकर हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जनपदों में कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा रहने की संभावना है।
दून में चौतरफा पसरी धुंध
दूनघाटी में सर्द हवा के बीच धुंध का बसेरा है। स्थिति ये है कि धुंध के चलते दून से मसूरी की पहाड़ियां तक नजर नहीं आ रही। यही नहीं, शाम को तो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में धुंध फैल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।