Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway Mega Block से थर्टी फर्स्‍ट और न्यू ईयर पर देहरादून आने वाले पर्यटकों को होगी परेशानी; पांच ट्रेनें रहेंगी रद

    By Sunil Singh NegiEdited By:
    Updated: Fri, 25 Dec 2020 01:05 PM (IST)

    Railway Mega Block देहरादून से आना जाना करने वाली पांच ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक चार ट्रेनें 8 दिनों तक नहीं चलेगी। जबकि देहरादून दिल्ली के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस 29 को रद्द रहेगी। ट्रेनों के रद्द रहने से रेल यात्रियों को परेशानी होगी।

    Hero Image
    हरिद्वार और लक्सर के बीच डबल लाइन ट्रैक का काम होना है। काम के लिए रेलवे ने ब्लॉक लिया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Railway Mega Block देहरादून से आना जाना करने वाली पांच ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक चार ट्रेनें 8 दिनों तक नहीं चलेगी। जबकि देहरादून दिल्ली के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस 29 को रद्द रहेगी। ट्रेनों के रद्द रहने से रेल यात्रियों को परेशानी होगी। थर्टी फर्स्‍ट और न्यू ईयर के लिए आने और जाने वाले पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून रेलवे स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि हरिद्वार और लक्सर के बीच डबल लाइन ट्रैक का काम होना है। काम के लिए रेलवे ने ब्लॉक लिया है। इसके लिए रेलवे ने कुछ ट्रेनें रद्द की हैं। इसमें देहरादून आने और यहां से जाने वाली ट्रेनें भी शामिल है। 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक देहरादून- दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी, देहरादून-काठगोदाम के बीच चलने वाली नैनी दून जनशताब्दी, देहरादून-इलाहाबाद के बीच चलने वाली लिंक और देहरादून- गोरखपुर के बीच चलने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस रद्द रहेंगी। 

    29 दिसंबर को देहरादून दिल्ली के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। मसूरी और नंदा देवी एक्सप्रेस पर ब्लॉक का कोई असर नहीं रहेगा। यह ट्रेन निरंतर चलती रहेंगी। वहीं, ट्रेनों के रद्द रहने से रेल यात्रियों को परेशानी होगी।

    31 दिसंबर से चलेगी हेमकुंड, आरक्षण शुरू

    ऋषिकेश से कटरा (जम्मू) के बीच संचालित होने वाली हेमकुंड एक्सप्रेस का संचालन 30 दिसंबर से कटरा से जबकि 31 दिसंबर से ऋषिकेश से पुन: शुरू हो रहा है। हालांकि अभी इसे ट्रायल बेस पर चलाया जा रहा है। खास बात यह है कि अब हेमकुंड एक्सप्रेस चंडीगढ़ होकर गुजरेगी। इसके साथ ही हेमकुंड का ऋषिकेश से रवाना होने का समय भी एक घंटा आगे बढ़ा दिया गया है। 

    देश भर में 24 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के साथ ही रेल सेवाओं पर भी ब्रेक लग गए थे। मगर, अनलॉक की प्रक्रिया में धीरे-धरे रेल सेवाओं को भी खोला जाने लगा है। ऋषिकेश संचालित होने वाली रेल सेवाओं में अभी तक सिर्फ बाडमेर एक्सप्रेस को खोला गया था। मगर, अब 31 दिसंबर से ऋषिकेश से कटरा (जम्मू) के बीच संचालित होने वाली महत्वपूर्ण हेमकुंड एक्सप्रेस को भी रिशेड्यूल कर दिया गया है। आइआरसीटीसी ने हेमकुंड एक्सप्रेस के लिए आरक्षण भी शुरू कर दिए हैं। हेमकुंड एक्सप्रेस के शुरू होने से इस रूट पर यात्रियों का एक बेहतर विकल्प मिल जाएगा। प्रसिद्ध धाम वैष्णों देवी के दर्शन के लिए इस ट्रेन से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री यात्रा करते हैं। 

    यह भी पढ़ें - इलेक्ट्रिक बसों का न्यूनतम किराया होगा 10 और अधिकतम 200 रुपये

    खास बात यह भी है कि रेलवे ने पहली बार हेमकुंड एक्सप्रेस के रूट ट्रेक में बदलाव किया है। अब हेमकुंड एक्सप्रेस ऋषिकेश से चलकर चंडीगढ़ को जोड़ते हुए आगे बढ़ेगी। पहले हेमकुंड एक्सप्रेस हरिद्वार, सहारनपुर, अंबाला कैंट से लुधियाना होते हुए जम्मू पहुंचती थी। मगर, अब नए शेड्यूल के मुताबिक अंबाला कैंट से चंडीगढ़ होते हुए लुधियाना जाएगी। रेलवे ने हेमकुंड एक्सप्रेस के समय में भी बदलाव किया है। पहले हेमकुंड ऋषिकेश से सायं 04:35 बजे रवाना होती थी। जबकि अब करीब एक घंटे बाद सायं 05:20 बजे यहां से रवाना होगी। जबकि कटरा से ऋषिकेश आने के शेड्यूल में कोई तब्दीली नहीं की गयी है। 

    एसके शर्मा (स्टेशन प्रबंधक, ऋषिकेश) ने कहा कि  हेमकुंड एक्सप्रेस को ट्रायल बेस पर 30 दिसंबर को कटरा से व 31 दिसंबर को ऋषिकेश से रिशेड्यूल किया गया है। इस बार हेमकुंड के रूट में भी बदलाव किया गया है, जिसके मुताबिक हेमकुंड अब चंडीगढ़ होकर जाएगी। ऋषिकेश से चंडीगढ़ के लिए भी टिकट बुक किए जा रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें - बसों के लिए खुला श्रीनगर मार्ग, ट्रकों को अभी इंतजार