Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना वॉरियर्स के बच्चों के लिए MBBS की पांच सीटें आरक्षित, यहां देखें कॉलेजों की लिस्ट

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 07 Dec 2020 11:05 AM (IST)

    Coronavirus Outbreak कोरोनाकाल में उत्कृष्ट सेवा देने वाले कोरोना वॉरियर्स के बच्चों के लिए अब केंद्रीय पूल की एमबीबीएस (MBBS) की पांच सीटें आरक्षित की गई हैं। इसके लिए चिकित्सा शिक्षा निदेशालय की ओर से आवेदन मांगें हैं।

    Hero Image
    कोरोना वॉरियर्स के बच्चों के लिए MBBS की पांच सीटें आरक्षित।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Coronavirus Outbreak कोरोनाकाल में उत्कृष्ट सेवा देने वाले कोरोना वॉरियर्स के बच्चों के लिए अब केंद्रीय पूल की एमबीबीएस (MBBS) की पांच सीटें आरक्षित की गई हैं। इसके लिए चिकित्सा शिक्षा निदेशालय की ओर से आवेदन मांगें हैं। निदेशालय ने केंद्र की ओर से भेजे गए पत्र का उल्लेख करते हुए कहा है कि वह चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वॉरियर (Corona Warrior) हैं, जो कोरोना वॉर्ड में मरीजों की सेवा में सर्पित और हाई रिस्क में रहे हैं। उन्होने बताया कि उनको  आवेदन पत्र को संबंधित अफसर से सत्यापित कराना होगा। वहीं, उनके बेटे या बेटी ने नीट (Neet) की परीक्षा पास की होनी चाहिए। आपको बता दें कि https://medicaleducation.uk.gov.in से आवेदन पत्र लेकर जमा कराया जा सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन कॉलेजों में हैं सीटें 

    - लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली (केवल लड़कियों के लिए)। 

    - एमजीएमसी, वर्धा महाराष्ट्र। 

    - एनएससीबी मेडिकल कॉलेज जबलपुर, मध्य प्रदेश।  

    - जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर, राजस्थान। 

    - राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, उत्तराखंड। 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में होमगार्ड के बराबर होगा पीआरडी स्वयंसेवकों का मानदेय, अभी प्रतिदिन मिलता है इतना

    अमित ने जीता एटलेंटिस रैपिड ओपन चेस टूर्नामेंट

    एटलेंटिस शतरंज एकेडमी की ओर से आयोजित 58वें एटलेंटिस रैपिड ओपन चेस टूर्नामेंट का खिताब अमित ढौंडियाल ने अपने नाम किया है। देहरादून के प्रेमनगर स्थित एकेडमी में आयोजित टूर्नामेंट में 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। छह राउंड के टूर्नामेंट में अमित ढौंडियाल ने सर्वाधिक अंक हासिलकर पहला स्थान कब्जा किया है। वहीं, अनिल कुमार गैरोला ने दूसरा और विनयराज भट्ट ने तीसरा स्थान हासिल किया है। 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: शिक्षक-कर्मचारियों की अनुदान जारी रखने की मांग, एक हफ्ते से काली पट्टी बांध कर रहे प्रदर्शन