Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोनाकाल के बाद ऋषिकेश स्थित योगनगरी स्टेशन से चलेंगी पांच नई ट्रेन

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 26 Aug 2020 08:52 AM (IST)

    कोरोनाकाल के बाद ऋषिकेश स्थित योगनगरी रेलवे स्टेशन से पांच नई रेलगाड़ियों का संचालन शुरू किया जाएगा।

    Hero Image
    कोरोनाकाल के बाद ऋषिकेश स्थित योगनगरी स्टेशन से चलेंगी पांच नई ट्रेन

    ऋषिकेश, जेएनएन। कोरोनाकाल के बाद ऋषिकेश स्थित योगनगरी रेलवे स्टेशन से पांच नई रेलगाड़ि‍यों का संचालन शुरू किया जाएगा। योगनगरी बहुप्रतीक्षित ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का यह पहला स्टेशन है, जो वजूद में आया है। 

    मंगलवार को यहां पहुंचे मंडल परिचालन प्रबंधक अर्चित सिंघल ने बताया कि योगनगरी स्टेशन ऋषिकेश से हेमकुंड एक्सप्रेस, बाडमेर एक्सप्रेस, उदयपुर सिटी, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस व अहमदाबाद मेल का संचालन प्रस्तावित है। इनका शिड्यूल लगभग तैयार कर लिया गया है, इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। हालात सामान्य होने पर इन रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा। ऋषिकेश-हरिद्वार पैसेंजर का संचालन पुराने स्टेशन से ही होगा।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेस्टिंग के बाद मिल चुकी है हरी झंडी

    अपर मंडल प्रबंधक एनएन सिंह के अनुसार योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन की टेस्टिंग हो चुकी है। तकनीकी परीक्षण व अन्य सभी औपचारिकताओं के बाद यहां से रेल गाड़ियों के संचालन को हरी झंडी दी जा चुकी है। कोरोनाकाल खत्म होने का इंतजार किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: एडवेंचर थीम बेस स्टेशन के रूप में विकसित होगा योग नगरी रेलवे स्टेशन, पर्यटन मंत्री ने दिए ये निर्देश

    विश्वस्तरीय बनेगा दून रेलवे स्टेशन 

    अपर मंडल प्रबंधक ने बताया कि देहरादून के रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाया जा रहा है। इसकी डीपीआर तैयार कर ली गई है। जल्द इसके लिए टेंटर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। देहरादून का प्रस्तावित आधुनिक रेलवे स्टेशन तीन मंजिला होगा। ग्राउंड फ्लोर पर स्टेशन व प्लेटफार्म होंगे। जबकि, प्रथम व द्वितीय तल व्यावसायिक और तृतीय तल  आवासीय परिसर का रूप लिए होगा। इस योजना के लिए मौजूदा स्टेशन को तोड़ा जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले, सीमा तक रेल पहुंचाने का काम होगा आसान