रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये ठगे
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये ठग लिए गए। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देहरादून, जेएनएन। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर कैनाल रोड निवासी एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये ठग लिए गए। ठगी करने वाला शख्स गाजियाबाद का रहने वाला है। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विकास चंद पुत्र जगत लाल निवासी बारीघाट, बाला सुंदरी, कैनाल रोड ने डालनवाला कोतवाली को दी तहरीर में बताया कि तकरीबन एक साल पूर्व एक कार्यक्रम में उनकी मुलाकात सैमविल पुत्र वारी निवासी ए-93 सेकेंड नेहरू नगर गाजियाबाद से हुई। बातचीत में उसने खुद को रेलवे के दिल्ली डिवीजन का जीएम बताया।
बताया कि उसने अपने कोटे से कई लोगों की रेलवे में नौकरी लगवाई है। विकास ने बताया कि उसकी बातों में आकर अपनी पत्नी की नौकरी लगवाने की बात की। उसने कहा कि उसकी पत्नी की नौकरी अपने कोटे से लगा देगा, लेकिन इसके लिए उसे आठ लाख रुपये देने होंगे।
विकास ने नाते-रिश्तेदारों से कर्ज लेकर पांच लाख रुपये इकट्ठा किए और उसे दे दिए, लेकिन काफी दिन गुजर जाने के बाद भी जब उसकी पत्नी की नौकरी नहीं लगी तो सैमविल से रकम वापस करने के लिए कहा। लेकिन, वह पैसे देने में टालमटोल करने लगा। तब और भी कुछ लोगों से सैमविल के बारे में बातचीत की गई तो पता चला कि उसके साथ ठगी हो गई है।
डालनवाला इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि सैमविल ने जो मोबाइल नंबर विकास को दिया था, उसकी कॉल डिटेल निकलवाने के साथ उसके बैंक खातों की भी डिटेल निकलवाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: एनआरआइ समेत दो के बैंक खातों में सेंध, कर रहे थे पौने ग्यारह लाख ट्रांसफर
यह भी पढ़ें: प्लॉट बेचने के नाम पिता-पुत्र समेत तीन लोगों ने ठगे ढाई लाख, मुकदमा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।