उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी समन्वय मंच की मांग, लागू हो फाइव डे वीक सिस्टम
शनिवार और रविवार के नियमित अवकाश को आधार बनाकर उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी समन्वय मंच ने राज्य के सभी सरकारी विभागों में फाइव डे वीक सिस्टम लागू करने की मांग की है।
देहरादून, जेएनएन। सचिवालय में शनिवार और रविवार के नियमित अवकाश को आधार बनाकर उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी समन्वय मंच ने राज्य के सभी सरकारी विभागों में फाइव डे वीक सिस्टम लागू करने की मांग की है। इसका प्रस्ताव जल्द शासन को भेजा जाएगा। समन्वय मंच की कोर कमेटी की यमुना कॉलोनी स्थित सद्भावना भवन में बैठक हुई, जिसमें संयोजक सचिव सुनील दत्त कोठारी ने कहा कि शनिवार और रविवार को सचिवालय बंद होने से तमाम सरकारी विभागों में भी काम पर असर पड़ता है। ऐसे में सभी कार्यालय पांच दिन खोले जाने से उनमें एकरूपता आएगी। वहीं, कोरोना के चलते शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है। कोरोना का असर अभी लंबे समय तक रह सकता है।
महिला आयोग में 27 जुलाई से होगी सुनवाई
लॉकडाउन के बाद से लंबित पड़ी शिकायतों पर 27 जुलाई से सुनवाई शुरू होगी। हालांकि, आयोग ने फिलहाल देहरादून जिले की शिकायतों का निस्तारण करने का फैसला लिया है। अन्य जिलों की सुनवाई पर आयोग बाद में फैसला लेगा।
लॉकडाउन के बाद से आयोग के पास राज्यभर से तकरीबन 257 शिकायतें दर्ज हुई हैं, इनमें अकेले दून से सर्वाधिक 73 शिकायतें आ चुकी हैं। 27 जुलाई से आयोग में काउंसिलिंग की जाएगी। आयोग की सचिव कामिनी गुप्ता ने बताया कि हर दिन लोग फोन और ईमेल के जरिये शिकायतें दर्ज करवा रहे हैं। देहरादून में संख्या ज्यादा होने और नजदीक के चलते इन शिकायतों का समाधान किया जाएगा। सुनवाई के दौरान गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। पहले शिकायतकर्ता और दूसरे पक्ष के साथ कई लोग आते थे, लेकिन इस बार शिकायतकर्ता और दूसरे पक्ष से दो- दो लोगों को ही बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कॉन्स्टेबल का ग्रेड पे 2800 करने पर दिया जोर
अप्रैल से जून तक दर्ज शिकायतें
जिला शिकायतें
देहरादून, 73
हरिद्वार, 54
ऊधमसिंह नगर, 55
अल्मोड़ा, 05
पिथौरागढ़, 01
चंपावत, 07
बागेश्वर,01
उत्तरकाशी, 06
चमोली, 05
रुद्रप्रयाग,01
टिहरी, 05
पौड़ी,16
नैनीताल, 18
अन्य राज्य, 10
कुल,257
यह भी पढ़ें: उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ ने जताया रोष, कहा-कोर्ट का फैसला आने तक भर्ती पर लगे रोक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।